रिलायंस जियो ने पिछले साल ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने के लिए कई तरह की सर्विसेज और प्लान लॉन्च किए थे। कंपनी ने क्रिकेट लवर्स को अपना ग्राहक बनाने के लिए खासतौर पर क्रिकेट पैक भी पेश किए। जियो के पास 499 रुपये वाला क्रिकेट पैक मौजूद है। आज हम आपको बताएंगे कि जियो के इस पैक में क्या-कुछ खास है।
499 रुपये वाला जियो क्रिकेट पैक
जियो के 499 रुपये वाले क्रिकेट पैक की वैलिडिटी 56 दिन है। इस पैक में हर दिन 1.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है। हर दिन मिलने वाले डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 64Kpbs रह जाती है। ग्राहक कुल 84 जीबी हाई-स्पीड डेटा का फायदा इस प्लान में ले सकते हैं। जियो के इस प्लान में वॉइस कॉल और एसएमएस की सुविधा नहीं मिलती है। जियो ग्राहकों को 499 रुपये वाले प्लान में जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है।
इसके अलावा जियो के पास 777 रुपये, 2121 रुपये, 555 रुपये, 399 रुपये और 199 रुपये वाला प्लान भी है जिनमें 1.5 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। जियो के इन प्लान की वैलिडिटी क्रमशः 84 दिन, 336 दिन, 84 दिन, 56 दिन और 28 दिन है। लेकिन इन सभी प्लान में अनलिमिटेड कॉल ऑफर की जाती है। इसके साथ ही इन प्लान का रिचार्ज कराने पर ग्राहक 100 एसएमएस भी हर दिन भेज सकते हैं।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जियो बना दुनिया का पांचवां स्ट्रॉंगेस्ट ब्रांड, एप्पल, एमेजॉन, अलीबाबा और पेप्सी को पीछे छोड़ा
Leave a Reply