जबलपुर में निगरानी बदमाश करता रहा चोरी की वारदातें, दो मामलोंं का खुलासा

जबलपुर में निगरानी बदमाश करता रहा चोरी की वारदातें, दो मामलोंं का खुलासा


पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित घमापुर क्षेत्र में चोरी की वारदात करने वाले बेलबाग क्षेत्र के निगरानी बदमाश राहुल वंशकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसने दुर्गा कालोनी घमापुर में राजेश सिडाना के घर व बाई का बगीचा में चोरी की वारदात करना स्वीकारा है, पुलिस ने आरोपी के पास से 1.13 लाख रुपए नगद, सोने की अंगूठी, सहित अन्य चोरी किया गया सामान बरामद किया है.


                     पुलिस के अनुसार दुर्गा कालोनी आश्रमा मार्केट घमापुर क्षेत्र में रहने वाले राजेश सिडाना कपड़ों के थोक व्यापारी है, वे एक फरवरी को बेटी का जन्म दिन मनाने के लिए भेड़ाघाट स्थित केसर ढाबा गए थे, इस दौरान निगरानी बदमाश राहुल वंशकार सूने घर का ताला तोड़कर अंदर घुसा और आलमारी से 1 लाख 96 हजार रुपए, सोने की अंगूठी सहित अन्य सामान चोरी कर लिया, परिजन जैसे ही घर पहुंचे तो आहट पाकर राहुल भाग निकला. राजेश सिडाना के बेटे ने पीछा भी किया लेकिन आरोपी राहुल भागने में सफल रहा, पुलिस मामले में आरोपी की तलाश में जुटी रही, बीती रात राहुल वंशक ार मरघटाई के पास चोरी की नियत से घूम रहा था, इस दौरान पुलिस पहुंच गई, जिसे देख राहुल भाग निकला, पुलिस ने पीछा करते हुए पकड़ा और थाना लाकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी करना स्वीकार लिया, पुलिस ने राहुल के पास से चोरी किए गए रुपयों में से 1 लाख 13 हजार रुपए, सोने की अंगूठी बरामद कर ली, इसके अलावा पुलिस ने बाई का बगीचा बेलबाग क्षेत्र  से चोरी किए गए सब्बल, गैंती, फावड़ा, खिड़की का फे्र म भी बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि राहुल उर्फ दद्दूए पिता राजेन्द्र वंशकार उम्र 25 वर्ष निवासी प्रेमसागर बेलबाग शातिर नकबजन है, जिसके खिलाफ बेलबाग सहित अन्य थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज होकर न्यायालय में विचाराधीन है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-



Leave a Reply