कोटा : संकल्प रेल संस्थान का 5 दिवसीय खेल-कूद इंडोर प्रतियोगिताएं धूमधाम से सम्पन्न

कोटा : संकल्प रेल संस्थान का 5 दिवसीय खेल-कूद इंडोर प्रतियोगिताएं धूमधाम से सम्पन्न


कोटा. संकल्प रेल संस्थान कोटा की पांच दिवसीय खेल-कूद इण्डोर प्रतियोगिताये 2021 का समापन समारोह आज रविवार को संकल्प रेल संस्थान कोटा जं मे धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ.

रेल संस्थान के सचिव एम एस बग्गा व प्रेस सचिव राजेश गौतम ने बताया कि समापन समारोह का शुभारम्भ राष्ट्रगान के साथ मुख्य अतिथि अपर मण्डल रेल प्रबंधक सुधीर सरवरिया व विशिष्ठ अतिथि वेस्ट  सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने दीप प्रज्जवलित कर किया. मुख्य अतिथि सुधीर सरवरिया का संस्थान के सचिव एम एस बग्गा ने, मुकेश गालव का कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार सरसिया ने, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी व संस्थान के अध्यक्ष सुबोध विश्वकर्मा का सदस्य ललित मिश्रा ने तथा वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के मण्डल अध्यक्ष लोकेन्द्र मीणा का सदस्य शेख मोहम्मद जफर ने माल्यार्पण कर स्वागत किया.

अतिथियों व सैकड़ों रेल कर्मचारियों की उपस्थिति में बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाईनल मैच खेले गये. जिसमें कर्मचारी वर्ग युगल मैच में पीसी मीणा व विपिन मिश्रा की जोड़ी विजेता तथा गुन्नार सिंह व डीएस सूद की जोड़ी उपविजेता, बालक वर्ग के युगल मैच मे आकर्षित कोरपाल  व शाकिब की जोड़ी विजेता तथा तन्मय व शोभित की जोड़ी उपविजेता रही.

इससे पूर्व आज प्रतियोगिता के अन्तिम दिन आयोजित महिलाओ की कुर्सी दौड़ मे प्रियंका विजेता व निधि सिंह उपविजेता, खो-खो में गीता की टीम व्हाईट विजेता व सीमा की टीम रेड उपविजेता, तीन टांग दौड़ मे कविता व प्रियंका की जोड़ी विजेता तथा आयशा व खुशबू की जोड़ी उपविजेता, नीबूं चम्मच दौड़ में गीता विजेता व सीमा उपविजेता रही.

टेबल टेनिस लक्की युगल मे शैलेन्द्र शर्मा व नरेन्द्र शर्मा की जोड़ी विजेता तथा राजेश वर्मा व देवेन्द्र सिंह की जोड़ी उपविजेता,  कर्मचारी वर्ग शतरंज में पियूष मोर्य विजेता व लोकेन्द्र सिंह उपविजेता, बालक बालिका नीबूं चम्मच दौड़ मे देव विजेता व अदिति, अनाया और अक्षा उपविजेता, कुर्सी दौड़ मे दिव्यांश विजेता व जसप्रीत उपविजेता, बैडमिंटन एकल 15 वर्ष से कम मे खुशवंत विजेता व नवदीप उपविजेता, बालिका एकल 15 वर्ष से कम में गरिमा विजेता व राधिका उपविजेता, कर्मचारी एकल मे विपिन मिश्रा विजेता व मनमीत सिंह उपविजेता रहे.

इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में दीपक शर्मा ने गणेश वंदना,भावना काले, युसुफ मसूरी ने युगल गीत, महक धाकड़, तजईन खान, निहारिका, सौम्या सिंह ने एकल व युगल नृत्य तथा राजेन्द्र कुमार, जयकिशन एंव साथियो ने राजस्थानी सामुहिक नृत्य की शानदार मनमोहक प्रस्तुतिया दी. इस अवसर पर प्रतियोगिता के सभी विजेताओं व उपविजेताओं संस्थान के अध्यक्ष वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुबोध विश्वकर्मा व अतिथियो  द्वारा पुरूष्कार प्रदान किये गये व कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया.

समारोह में उपस्थित लोगों को अतिथिगण सुधीर सरवरिया, मुकेश गालव, सुबोध विश्वकर्मा व लोकेन्द्र मीणा ने संबोधित भी किया तथा प्रतियोगिता के शानदार व सफल आयोजन के लिये संस्थान की कार्यकारिणी की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुये बधाई दी.

प्रेस सचिव राजेश गौतम ने बताया कि इस प्रतियोगिता मे 250 से भी अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन संस्थान के कोषाध्यक्ष डीके अरोड़ा ने तथा उपस्थित लोगो व सफल आयोजन के लिये कार्यकर्ताओ का आभार संस्थान के सचिव एम एस बग्गा द्वारा व्यक्त किया गया.

इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप शर्मा, पी सी मीणा, एस बी एफ कमेटी कें दानिश खान, नरेश मालव, जे सी बैंक के डायरेक्टर संजय शिवा, जयपुर बैंक की डायरेक्टर ज्योति शर्मा, यूनियन के मण्डल सहसचिव पंचम सिंह व राजेश गौतम आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-



Leave a Reply