आज का दिनः मंगलवार 23 फरवरी 2021, घातमृत्यु से सुरक्षा के लिए जया एकादशी व्रत

आज का दिनः मंगलवार 23 फरवरी 2021, घातमृत्यु से सुरक्षा के लिए जया एकादशी व्रत


- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी 

* धर्मग्रथों में एकादशी व्रत का विशेष महत्व दर्शाया गया है.

* एकादशी के प्रभाव से व्यक्ति अनेक ज्ञात/अज्ञात कष्टों से मुक्त हो जाता है. 

* घातमृत्यु से सुरक्षा एवं प्रेतयोनि से मुक्ति के लिए जया एकादशी करने के निर्देश दिए जाते हैं. 

* इस दिन भगवान श्रीविष्णु का पूजन घातरक्षा और प्रेतयोनि से मुक्ति के अनुरोध के साथ करना चाहिए.

* जया एकादशी का व्रत करने से धर्मज्ञान और यज्ञपुण्य मिलता है. 

* इस व्रत के प्रभाव से श्रद्धालु के सभी पापों का नाश होता है. 

* यह व्रत श्रद्धालु को भोग और मोक्ष, दोनों प्रदान करता है. 

* इस व्रत के प्रभाव से श्रद्धालु प्रेतयोनि से मुक्त हो जाता है.  

- आज का राशिफल -  

मेष राशि:- आज आपको आपके विरोधी नुकसान पहुंचा सकते हैं. जरूरी फैसला ना लें. बॉस से विवाद होगा, बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता रहेगी. संयम से फैसला लें. आज के दिन आप जिसे चाहते हैं उन्हें शादी के लिए भी प्रपोज कर सकते हैं.

वृष राशि:- आज आपको हर काम में सफलता मिलेगी, मान-सम्मान बढ़ेगा. ऑफिस में बॉस के साथ वाद-विवाद हो सकता है. इसलिए सावधानी से अपना काम करें.

मिथुन राशि:- आज आपको नया काम शुरू करने के लिए दिन अच्छा नहीं है, खर्च बढ़ेगा. किसी करीबी से वाद-विवाद हो सकता है. परिवार का सहयोग मिलेगा. शादीशुदा जिंदगी में प्यार की मिठास लाने के लिए आज के दिन आप को पहल करने की जरूरत है.

कर्क राशि:- आज आपकी जिंदगी में किसी शख्स की एंट्री हो सकती है.आज आपको साझेदारी से लाभ होगा, आर्थिक तंगी दूर होगी. परिवार और दोस्तों के साथ दिन बिताएंगे. परिवार से वाद-विवाद हो सकता है. इसलिए किसी से ना उलझे.

सिंह राशि:- आज के दिन प्रेमी के साथ आपके रिश्ते और बेहतरीन होंगे. आज आप दुविधा में रहेंगे इसलिए जरूरी फैसले टाल दें. जिद ना करें, कुछ भी बोलने से पहले एकबार जरूर सोच लें. वाणी पर काबू रखें.

कन्या राशि:- आज आपका परिवार से मनमुटाव होगा, गुस्से पर काबू रखें. यात्रा में रुकावट आएगी. आपकी सेहत बिगड़ सकती है और खर्च भी बढ़ेगा. गाड़ी अच्छे से चलाएं.

तुला राशि:-आज आपका किसी करीबी से बड़ा लाभ हो सकता है. नौकरीपेशा को लाभ होगा. शादी की बात पक्की हो सकती है, यात्रा का योग है. लेकिन गाड़ी संभालकर चलाएं.

वृश्चिक राशि:- आज आपको धन लाभ होगा, साथ ही आज नौकरी में तरक्की मिलेगी. हर काम बिना रुकवट के पूरे होंगे. जल्दबाजी में कोई फैसला ना लें. माता-पिता की कोई भी बात ना टालें.

धनु राशि:- लव पार्टनर के साथ आपका दिन अच्छा रहेगा. आज आपको धन लाभ होगा, भाई, दोस्तों या पड़ोसियों से रिश्ते सुधरेंगे. सोच-समझकर काम करेंगे तो ही सफलता मिलेगी. माता-पिता की कोई बात ना टालें.

मकर राशि:- आज आपका मां के साथ मतभेद होगा, सेहत बिगड़ेगी, ज्यादा भावुक रहेंगे. सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. करियर के लिहाज से आज आपका दिन अच्छा होगा.

कुम्भ राशि:- प्रेम के लिए अनुकूल दिन दिमाग में रोमांस प्रेमी की छवि छाए रहेगी. आज आपको परिवार और दोस्तों का साथ मिलेगा, यात्रा पर जाएंगे. शुभ समाचार मिलने की संभावना है. जल्दबाजी में कोई काम ना करें.किसी से ना उलझें. बिज़नेस में मुनाफा होगा.

मीन राशि- आज का दिन आपके लिए बेहद ही खास है. लेकिन आज नया काम शुरू ना करें. कोई भी फैसला सोच समझकर लें. किसी से ना उलझे. वाणी पर संयम रखें.

* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 9131366453 

* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

 मंगलवार का चौघडिय़ा -

दिन का चौघडिय़ा                  रात्रि का चौघडिय़ा

पहला- रोग                             पहला- काल

दूसरा- उद्वेग                           दूसरा- लाभ

तीसरा- चर                            तीसरा- उद्वेग

चौथा- लाभ                             चौथा- शुभ

पांचवां- अमृत                       पांचवां- अमृत

छठा- काल                             छठा- चर

सातवां- शुभ                          सातवां- रोग

आठवां- रोग                           आठवां- काल

* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.

* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.

* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.

* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.

* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.

* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है! 

पंचांग

मंगलवार, 23 फरवरी, 2021

जया एकादशी व्रत

शक सम्वत 1942 शार्वरी

विक्रम सम्वत 2077

काली सम्वत 5122

दिन काल 11:23:49

मास माघ

तिथि एकादशी - 18:07:03 तक

नक्षत्र आर्द्रा - 12:31:17 तक

करण विष्टि - 18:07:03 तक, बव - 30:13:22 तक

पक्ष शुक्ल

योग आयुष्मान - 28:34:07 तक

सूर्योदय 06:52:53

सूर्यास्त 18:16:43

चन्द्र राशि मिथुन

चन्द्रोदय 14:15:00

चन्द्रास्त 28:41:59

ऋतु वसंत

अग्निवास पृथ्वी

भद्रावास स्वर्ग - 06:05 पी एम तक

दिशा शूल उत्तर

चन्द्र वास पश्चिम

राहु वास पश्चिम

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गुप्त नवरात्रि : घट स्थापना का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत नियम

फरवरी 2021 के ग्रहों के राशि परिवर्तन और प्रमुख व्रत, त्योहार

क्या आपके साथ ऐसा हो रहा तो ज्योतिषीय उपाय कारगर नहीं होते

नाड़ी ज्योतिष से कैसे खुलता, आपकी जिंदगी से जुडे़ कई राज!

राहु के वैदिक ज्योतिष मे प्रभाव

Leave a Reply