अब कम कीमत में खरीद सकेंगे सैमसंग गैलेक्सी ए21एस

अब कम कीमत में खरीद सकेंगे सैमसंग गैलेक्सी ए21एस


इन दिनों अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके साथ जुड़ी हुई है। सैमसंग के गैलेक्सी ए21एस की कीमतें कम कर दी गई हैं, हालांकि कंपनी ने अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं की है, लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर इसे कम कीमत के साथ लिस्ट कर दिया गया है। कटौती की बाद आप गैलेक्सी ए21एस के 4जीबी रैम + 64जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 13,999 रुपये में खरीद सकेंगे, वहीं 6जीबी रैम + 64जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत अब 14,999 रुपये हो गई है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Samsung.Com पर अभी भी ये स्मार्टफोन पुरानी कीमत के साथ ही लिस्टेड है। इनकी पुरानी कीमत 14,999 रुपये और 16,499 रुपये है।

Samsung Galaxy A21s की स्पैसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले- 6.5 इंच की इनफिनिटी-O

प्रोसैसर

ऑक्टा-कोर Exynos 850

रैम- 4जीबी/6 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज- 64 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 10 पर आधारित OneUI

क्वॉड रियर कैमरा सैटअप- 48MP(प्राइमरी लेंस) + 8MP(अल्ट्रा वाइड सैंसर) + 2MP(डेप्थ सैंसर) + 2MP (मैक्रो सैंसर)

फ्रंट कैमरा- 13MP

बैटरी- 5,000mAh

कनैक्टिविटी-4G, ब्लूटूथ 5.0, WiFi 802.11, GPS और USB पोर्ट टाइप-C

खास फीचर- 15 वॉट फास्ट चार्जिंग


Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सैमसंग ने लॉन्च किए लैवल U2 नेकबैंड स्टाइल वायरलेस ईयरफोन्स

Leave a Reply