एलन मस्क की नेटवर्थ में एक दिन के अंदर 15.2 अरब डॉलर की कमी

एलन मस्क की नेटवर्थ में एक दिन के अंदर 15.2 अरब डॉलर की कमी

प्रेषित समय :08:20:53 AM / Wed, Feb 24th, 2021

दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन के जेफ बेजोस एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े रईस बन गए हैं। वह इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क को पछाड़कर इस मुकाम पर पहुंचे हैं। इस साल मस्क दो बार बेजोस को पछाड़कर नंबर वन बन चुके हैं।

Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक बेजोस 186 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की सूची में पहले स्थान पर हैं। मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में सोमवार को 8.55 फीसदी की गिरावट आई। इससे एलन मस्क की नेटवर्थ में एक दिन में 15.2 अरब डॉलर की कमी आई और वह 183 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर आ गए।

मुकेश अंबानी एक स्थान फिसले

भारत के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस सूची में एक स्थान फिसलकर 12वें स्थान पर आ गए हैं। उनका नेटवर्थ 78.3 अरब डॉलर है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 1.55 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। इस लिस्ट में जगह पाने वाले भारतीयों में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी 27वें स्थान पर हैं। उनकी नेटवर्थ 44.9 अरब डॉलर है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 11.1 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। यानी इस साल अब तक अडानी ने मुकेश अंबानी से ज्यादा दौलत कमाई है।

बिल गेट्स तीसरे स्थान पर

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (135 अरब डॉलर) तीसरे नंबर पर हैं। फ्रांसीसी बिजनसमैन और दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपनी के चेयरमैन ऑफ चीफ एग्जीक्यूटिव बर्नार्ड आरनॉल्ट (118 अरब डॉलर) इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। अमेरिकन मीडिया के दिग्गज और फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग 98.9 अरब डॉलर की वेल्थ के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

टॉप टेन में कौन-कौन

अमेरिकी कम्प्यूटर साइंटिस्ट और इंटरनेट उद्यमी लैरी पेज 94.9 अरब डॉलर के साथ छठे, जाने माने निवेशक वारेन बफे 93.0 अरब डॉलर की नेटवर्थ से साथ सातवें, गूगल के को-फाउंडर सर्गेई बिन 91.0 अरब डॉलर के साथ आठवें, चीन की बिजनसमैन झोंग शैनशैन 89.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ नौवें और अमेरिकी बिजनसमैन और निवेशक स्टीव बाल्मर 87.6 अरब डॉलर दसवें स्थान पर हैं।

क्यों उछला रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर

मेट्ल्स, सरकारी बैंकों और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी के दम पर घरेलू शेयर बाजार आज तेजी के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेसेंक्स 250 अंक की तेजी के साथ 50040 अंक पर ट्रेड कर रहा था जबकि निफ्टी 14750 अंक के ऊपर पहुंच गया। सेंसेक्स के शेयरों में ओएनजीसी में 4 फीसदी की तेजी रही। एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और रिलायंस के शेयरों में 1 फीसदी की तेजी आई। रिलायंस ने घोषणा की है कि कंपनी अपने ऑयल टु केमिकल्स कारोबार के डिमर्जर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।

कल आई थी भारी गिरावट

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को 1,145 अंक या 2.25 प्रतिशत टूटकर 49,744.32 अंक पर आ गया था। सेंसेक्स में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज की गई। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 306.05 अंक या 2.04 प्रतिशत के नुकसान से 14,675.70 अंक पर आ गया।बीएसई सेंसेक्स में जोरदार गिरावट से सोमवार को निवेशकों की 3.7 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूब गई। सेंसेक्स में पिछले दो माह में यह एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज हुई है। कारोबार बंद होने के समय बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,71,883.82 करोड़ रुपये घटकर 2,00,26,498.14 करोड़ रुपये रह गया। 19 फरवरी को बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,03,98,381.96 करोड़ रुपये था।

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने तेल-से-रसायन कारोबार के पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई में डिमर्जर की रूपरेखा घोषित कर दी है। कंपनी ने शेयरहोल्डर्स और क्रेडिटर्स से इसके लिए मंजूरी मांगी है। इससे कंपनी को सऊदी अरामको जैसे ग्लोबल इनवेस्टर्स को आकर्षित करने में मदद मिलेगी। कंपनी ने उम्मीद जताई है कि उसे अगले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही तक इसके लिए जरूरी मंजूरी मिल जाएगी।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-



Leave a Reply