वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी के सिकरौल इलाके में एक भैंस ने दो मुंह वाले बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ इक_ा हो गई. लोगों की भीड़ ने इस बच्चे को देखकर आश्चर्य प्रकट किया. हालांकि बीती रात भैंस के दो मुंह वाले बच्चे की मौत हो गई.
भैंस के मालिक अजय यादव ने बताया कि भैंस के बच्चे के जन्म को लेकर सामान्य तरीके से ही रखरखाव किया गया था लेकिन इस तरह का असामान्य बच्चा होना कौतूहल का विषय है. वहीं बच्चे की मौत पर दुख जताते हुए उन्होंने कहा कि बीती देर रात बच्चे की मौत हो गई है. जिसके बाद से वह बहुत दुखी हैं.
ज्योतिष और चिकित्सकों की राय
वहीं ज्योतिषाचार्य पवन त्रिपाठी ने बताया कि भैंस के इस तरह के बच्चे को जन्म देना प्राकृतिक रूप से अशुभता का संकेत है. उस काल खंड में उस भू भाग के आस पास के इलाके के लिए ठीक नहीं हैं. वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर उदयभान सिंह ने बताया कि जेनेटिक म्यूटेशन के कारण ऐसा होता है. ऐसा हजार में एक बार होता है.
देर रात हुई मौत
23 फरवरी को जन्म लिए भैंस के बच्चे की देर रात मौत हो चुकी है. स्थानीय लोग अब इसे सिर्फ तस्वीरों में तलाश रहे हैं और किसी भी अफवाह से दूर रहने की बात कर रहे हैं. इसके अलावा आम लोगों में भी भैंस के बच्चे की मौत का दुख है.
बीमार है सुखिया
जिस भैंस ने दो मुंह वाले बच्चे को जन्म दिया उसका नाम सुखिया है. सुखिया आज थोड़ी दुखी नजर आ रही है लेकिन उसका रख रखाव करने वाले लोग उसकी सलामती की दुआ कर रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी: उन्नाव मामले में फेक न्यूज फैलाने वाले आठ ट्वीटर हैंडलर्स पर एफआईआर दर्ज
यूपी के शाहजहांपुर में घर के बाहर खेल रही दो बच्चियां हुईं गायब, मिला एक का शव
जल्द मिलेगी यूपी के सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी, फ्रीज डीए पर सोमवार को निर्णय लेगी सरकार
यूपी: कासगंज मामले का मुख्य अभियुक्त पुलिस एनकाउंटर में ढेर, पुलिस कर्मी की हत्या का था आरोपी
यूपी के चित्रकूट में दर्दनाक हादसा, मिट्टी का टीला धंसने से चार की मौत, कई महिलाएं दबी
यूपी में पोर्न देखने वाले हो जाएं सावधान, अश्लील साामग्री सर्च करते ही पुलिस पहुंच जायेगी घर
Leave a Reply