दुनिया के खूंखार डॉन अल चापो की पत्नी अमेरिका में गिरफ़्तार

दुनिया के खूंखार डॉन अल चापो की पत्नी अमेरिका में गिरफ़्तार

प्रेषित समय :07:56:32 AM / Wed, Feb 24th, 2021

वॉशिंगटन। अमेरिकी जेल में उम्र क़ैद की सज़ा काट रहे खूंखार डॉन अल-चापो की पत्नी एमा कोरोनेल एसपूरो को अमेरिका में गिरफ़्तार कर लिया गया है.

31 वर्षीय एमा के ख़िलाफ़ कोकीन, मेथाम्फेटामाइन, हेरोइन और गांजे के वितरण की साज़िश रचने का अभियोग लगाया गया है.

सिनालोआ कार्टेल का मुखिया रहा अल चापो इस समय न्यूयॉर्क की एक जेल में मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग्स की तस्करी के मामले में उम्र क़ैद की सज़ा काट रहा है.

अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक़ अल चापो का कार्टेल अमेरिका में सबसे ज़्यादा ड्रग्स लाने के लिए ज़िम्मेदार था.

साल 2019 में अल चापो के केस की सुनवाई के दौरान उसकी ज़िंदगी से जुड़ी चौंकाने वाली बातें सामने आईं थीं.

इनमें ड्रग्स की तस्करी से लेकर 13 साल की बच्चियों के साथ बलात्कार और पूर्व कार्टेल सदस्यों एवं प्रतिद्वंदियों की सरेआम हत्या जैसी जानकारियाँ शामिल थीं.

अमेरिका के न्याय विभाग ने कहा है कि एमा कोरोनेल एसपूरो को वॉशिंगटन डीसी स्थित एक संघीय अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से पेश किया जाएगा.

एमा के ख़िलाफ़ ड्रग्स की तस्करी के साथ-साथ साल 2015 में अपने पति को मेक्सिको की जेल से छुड़ाने की साज़िश में शामिल होने का भी अभियोग है.

जब ख़ास मोटरसाइकिल पर भागा अल चापो

इस मामले में अल चापो के बेटों ने अपने पिता को बाहर निकालने के लिए मेक्सिको की सबसे सुरक्षित जेल के पास स्थित एक संपत्ति को ख़रीदा था.

इसके बाद जेल में अपने पिता तक एक जीपीएस डिवाइस पहुंचाई जिससे सुरंग खोदने वालों को अल चापो तक पहुंचने की सटीक जानकारी मिली.

इसके बाद अल चापो सुरंग में चलने के लिए ख़ास तौर पर बनाई गई एक मोटर साइकिल पर सवार होकर जेल से भाग निकला.

अदालत के दस्तावेज़ बताते हैं कि अल चापो के अमेरिका को सौंपे जाने से पहले एमा कोरोनेल कथित तौर पर साल 2017 के जनवरी में भी अपने पति के जेल से भागने की योजना बनाने में शामिल थी.

एमा की ओर से अब तक इन आरोपों पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं की गई है.

अल चापो के प्रति ईमानदार

एमा कोरोनेल के पास मेक्सिको और अमेरिका दोनों देशों की नागरिकता है और वह अल-चापो से हुए दो जुड़वा बच्चों की माँ भी है.

न्यू यॉर्क में अपने पति के ख़िलाफ़ चली सुनवाई के दौरान वे लगभग प्रत्येक दिन उपस्थित रही.

इस दौरान एमा ने हत्याओं और बलात्कारों के डरावने वृतांत सुने. इस बारे में भी जाना कि अल चापो के ख़िलाफ़ ये दावा किया गया है कि वो उसकी और अन्य प्रेमिकाओं की जासूसी करवाता था.

इस सुनवाई के ख़त्म होने के बाद अल चापो के प्रति ईमानदार रहते हुए उसने कहा, “मैं अपने पति को उस तरह नहीं जानती हूं जिस तरह वह उन्हें दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. मैं उन्हें उस इंसान की तरह जानती हूं जो मुझसे मिले थे और जिनसे मेरी शादी हुई थी.”

अल चापो गूसमैन मेक्सिको के उत्तरी-पश्चिमी इलाके में स्थित सिनालोआ प्रांत के एक बेहद ग़रीब परिवार से था.

लेकिन उसका संगठित आपराधिक कारोबार इस हद तक बढ़ गया कि साल 2009 में दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में वह 1 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के साथ 701 स्थान पर पहुंच गया.

साभार : -BBC

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-



Leave a Reply