आज का दिनः शुक्रवार 26 फरवरी 2021, जब पत्नी के कारण हो परेशानी....

आज का दिनः शुक्रवार 26 फरवरी 2021, जब पत्नी के कारण हो परेशानी....

प्रेषित समय :20:53:51 PM / Thu, Feb 25th, 2021

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी

जीवन में ऐसे कई अवसर आते हैं जब हमारे अपने ही हमारी राह में बाधा बन जाते हैं, ऐसा तब होता है जब उस संबंधी से संबंधित ग्रह अनुकूल नहीं हो! अनेक व्यक्तियों को अक्सर अपने ही लोगों के कार्यों से परेशानी होती है. कोई अपने भाई के कार्य से दुखी है तो कोई बेटे से, किसी को पत्नी से परेशानी है तो किसी को पति से, ऐसी तमाम समस्याओं से राहत मिल सकती है यदि संबंधित देव की पूजा-अर्चना की जाए... 

* पिता के कारण परेशानी- सूर्य ग्रह के अकारक होने पर पिता से विरोधाभास या वैचारिक मतभेद हो सकता है. अत: सूर्योपासना द्वारा इस स्थिति से बचा जा सकता है.

* माता के कारण परेशानी- चंद्र की प्रतिकूलता के कारण माता से कष्ट संभव है. भगवान शिव की पूजा-आराधना से कष्ट मुक्ति संभव है.

* पत्नी के कारण परेशानी- यदि पत्नी से अनबन है, वैचारिक मतभेद है तो ऐसा शुक्र ग्रह के कारण हो सकता है. देवी लक्ष्मी की उपासना से ऐसे मामलों में राहत मिलती है.

* पति/बुजुर्गों से कष्ट- सामाजिक परिवर्तन के चलते दो पीढिय़ों में हमेशा विरोधाभास रहता है, किंतु ऐसा विरोधाभास जो आपको आपके मार्ग से विचलित करने लगे और पीड़ा का कारण बने तो ऐसा गुरु ग्रह के कारण होता है. इससे मुक्ति के लिए भगवान श्रीविष्णुदेव की आराधना करें. जिन्हें अपने पति से परेशानी है, वे भी भगवान श्रीविष्णुदेव की पूजा-अर्चना करें.

* सहयोगियों/कार्यकर्ताओं से परेशानी- यदि सहयोगियों और कर्मचारियों से परेशानी है तो अकारक शनिदेव के कारण संभव है. इस स्थिति में महावीर हनुमान की उपासना श्रेष्ठ है.

* पुत्र से परेशानी- केतु ग्रह के नकारात्मक प्रभाव के कारण पुत्र से कष्ट संभव है. ऐसी स्थिति में राहत के लिए श्रीगणेश की आराधना उत्तम है. 

* बहन/बेटी से परेशानी- बहन-बेटियों की पारिवारिक स्थितियां या गतिविधियों से यदि कष्ट हो तो बुध ग्रह इसका कारण है. अत: देवी पूज-उपासना करके स्थिति को सुधारा जा सकता है.

* भाई/रक्त संबंधियों से परेशानी- मंगल ग्रह की प्रतिकूलता भाई और रक्त संबंधियों से कष्ट का कारण बनती है. ऐसी स्थिति में श्रीगणेश, श्रीराम और महावीर हनुमान की आराधना से स्थिति को अनुकूल किया जा सकता है.

* दुष्ट प्रकृति के व्यक्तियों से परेशानी- यदि आपको ऐसा महसूस हो रहा है कि आपको अज्ञात शत्रुओं से भय है या आपके आसपास कुछ दुष्ट प्रकृति के व्यक्ति आपके विरूद्ध कार्य कर रहे हैं तो यह राहु के नकारात्मक प्रभाव के कारण संभव है, देवी सरस्वती की उपासना करें.

-आज का राशिफल -

मेष राशि:- अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे. आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी. आपके प्रिय की ग़ैरहाज़िरी आज आपके दिल को नाज़ुक बना सकती है. कामकाज के दौरान आप पूरे दिन काफ़ी हतोत्साहित महसूस कर सकते हैं. सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है. आज आप अपने जीवनसाथी पर शक़ कर सकते हैं, जिसके चलते तालमेल में दिक़्क़त पैदा होगी.

वृष राशि:- अकेलेपन और तन्हाई की भावना से बाहर आएँ और परिवार के साथ कुछ पल बिताएँ. दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ. काम-काज में ज़रूरत से ज़्यादा तनाव के चलते परिवार की ज़रूरतों और इच्छाओं को दरकिनार न करें. प्यार में अपने अशिष्ट बर्ताव के लिए माफ़ी मांगें. बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे. अपनी ख़ासियत और भविष्य की योजनाओं पर फिर से सोचने का समय. अगर आप अपने जीवनसाथी की छोटी-छोटी बातों को नज़रअन्दाज़ करेंगे, तो उन्हें बुरा लग सकता है.

मिथुन राशि:- तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है. जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो. आपके प्यार को न सुनना पड़ सकता है. करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा. लेकिन ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़ता ज़रूर ले लें, नहीं तो बाद में वे आपत्ति कर सकते हैं. अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं. वैवाहिक जीवन में कठिन दौर से गुज़रने के बाद आपको अब कुछ राहत का एहसास होगा.

कर्क राशि:- सेहत से जुड़े कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने के लिए अच्छा दिन है. निवेश से जुड़े अहम फ़ैसले किसी और दिन के लिए छोड़ देने चाहिए. बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे. प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए यह दिन विशेष रहने वाला है. आपका स्वास्थ और ऊर्जा का स्तर कामकाज में आपका सहयोग नहीं करेंगे. आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों. आपके जीवनसाथी का आन्तरिक सौन्दर्य बाहर भी पूरी तरह महसूस होगा.

सिंह राशि:- अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें. ऐसे काम करें जिनसे आपको ख़ुशी मिले, लेकिन दूसरों के मामलों में दख़लअंदाज़ी से बचें. अपने साथी के साथ बाहर जाते वक़्त ठीक तरह से व्यवहार करें. दफ़्तर में हर कोई आपको चुनौती देने को आमादा है; हिम्मत रखें. ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं.

कन्या राशि:- जीवन-साथी ख़ुशी की वजह साबित होगा. आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं. ऐसे लोगों से दूर रहें जिनकी बुरी आदतें आपके ऊपर असर डाल सकती हैं. आज आप महसूस करेंगे कि प्यार दुनिया में हर मर्ज़ की दवा है. तब तक कोई वादा न करें, जब तक आप ख़ुद यह न जानते हों कि आप उसे हर क़ीमत पर पूरा करेंगे. अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है. आपका अपने जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण संबंध रह सकता है. जहां तक सम्भव हो बात को बढ़ने न दें.

तुला राशि:- मुमकिन है कि आप अपने घर में या उसके आस-पास आज कुछ बड़े बदलाव करें. शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो. किसी साझीदारी वाले व्यवसाय में जाने से बचें - क्योंकि मुमकिन है कि भागीदार आपका बेजा फ़ायदा उठाने की कोशिश करें. आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा.

वृश्चिक राशि:- जो लोग आपके लिए सबसे ज़्यादा अहमियत रखते हैं, उन्हें अपनी बात समझाने में आप ख़ासी दिक़्क़त महसूस करेंगे. निजी मसले नियन्त्रण में रहेंगे. आने वाले समय में दफ़्तर में आपका आज का काम कई तरीक़े से असर दिखाएगा. कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है. दिन वाक़ई रोमानी है. बढ़िया खाने, महक और ख़ुशी के साथ आप अपने हमदम के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं.

धनु राशि:- आपके जीवनसाथी की सेहत आपको चिंता में डाल सकती है. सम्हल कर दोस्तों से बात करें, क्योंकि आज के दिन दोस्ती में दरार पड़ने की आशंका है. लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी. टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है. आपके जीवनसाथी की बेरुख़ी दिन भर आपको उदास रख सकती है.

मकर राशि:- दफ़्तर में कोई आपकी योजनाओं में अड़ंगा लगा सकता है- इसलिए आँखें खोलकर रखिए और अपने चारों तरफ़ हो रही गतिविधियों के प्रति सजग रहिए. हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे. आपका जीवनसाथी आपकी ज़रूरतों को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं.

कुम्भ राशि:- ग़लत बातों को ग़लत वक़्त पर कहने से बचें. जिन्हें आप चाहते हैं, उनका दिल दुखाने से बचें. अपने प्रिय की ख़ामियों को ढूंढने में समय बर्बाद न करें. कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी मिलेगी. आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे. आपका जीवन-साथी थोड़ा अजीब व्यवहार कर सकता है. लेकिन सब्र का बांध न टूटने दें.

मीन राशि:- आज का दिन अपना हुक़्म चलाने का या ऐसा काम करने का नहीं है, जो परेशानियाँ खड़ी कर सकता है. एकतरफ़ा लगाव आपके लिए केवल हार्ट-अटैक लाएगा. वरिष्ठ से आपको पदोन्नति या लम्बे वक़्त से लटके किसी काम के पूरे होने का तोहफ़ा मिल सकता है. आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है. जीवनसाथी का बर्ताव आपके पेशेवर रिश्तों पर ग़लत असर डाल सकता है.

* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 9131366453   

* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

- शुक्रवार का चौघडिय़ा -

दिन का चौघडिय़ा      रात्रि का चौघडिय़ा

पहला- चर              पहला- रोग

दूसरा- लाभ      दूसरा- काल

तीसरा- अमृत      तीसरा- लाभ

चौथा- काल      चौथा- उद्वेग

पांचवां- शुभ      पांचवां- शुभ

छठा- रोग             छठा- अमृत

सातवां- उद्वेग      सातवां- चर

आठवां- चर      आठवां- रोग

* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है 

* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.

* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.

* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.

* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.

* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!

पंचांग 

शुक्रवार, 26 फरवरी, 2021

शक सम्वत 1942 शार्वरी

विक्रम सम्वत 2077

काली सम्वत 5122

दिन काल 11:28:48

मास माघ

तिथि चतुर्दशी - 15:51:46 तक

नक्षत्र आश्लेषा - 12:35:51 तक

करण वणिज - 15:51:46 तक, विष्टि - 26:53:58 तक

पक्ष शुक्ल

योग अतिगंड - 22:34:42 तक

सूर्योदय 06:49:56

सूर्यास्त 18:18:45

चन्द्र राशि कर्क - 12:35:51 तक

चन्द्रोदय 17:21:00

चन्द्रास्त चन्द्रास्त नहीं

ऋतु वसंत

अग्निवास आकाश - 03:49 पी एम तक,पाताल

भद्रावास मृत्यु से 03:49 पी एम से 02:51 ए एम, फरवरी 27

दिशा शूल पश्चिम

चन्द्र वास उत्तर - 12:35 पी एम तक

पूर्व से 12:35 पी एम से पूर्ण रात्रि

राहु वास दक्षिण-पूर्व

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वागड़ की पत्रकारिता में सूर्य की तरह चलते रहे हैं चन्द्रकांत डी भट्ट!

सरस्वती पूजा के दिन ऐसे दिखें खास, अपनाएं ये मेकअप टिप्‍स

गुप्त नवरात्रि : घट स्थापना का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत नियम

क्या आपके साथ ऐसा हो रहा तो ज्योतिषीय उपाय कारगर नहीं होते

नाड़ी ज्योतिष से कैसे खुलता, आपकी जिंदगी से जुडे़ कई राज!

राहु के वैदिक ज्योतिष मे प्रभाव

Leave a Reply