देश की तीसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन बनाने वाली ऑटोमोबाइल कंपनी TVS Motors (टीवीएस मोटर्स) अपनी सस्ती बाइक Star City Plus (स्टार सिटी प्लस) को नए अवतार में लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने सोशल मीडिया में 2021 TVS Star City Plus मोटरसाइकिल की एक टीजर तस्वीर जारी की है। जानिए इसमें क्या नया है।
टीवीएस ने कुछ समय पहले बीएस-6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के साथ स्टार सिटी प्लस को लॉन्च किया था। उस समय इस बाइक में कुछ एक्सट्रा फीचर्स दिए गए थे। कंपनी ने पहली बार इस सेगमेंट की बाइक में एलईडी हेडलाइट दी थीं। कंपनी ने अब 2021 मॉडल की तस्वीर जारी की है, जो नए रंगों और फ्रंट डिस्क ब्रेक ऑप्शन के साथ बाइक का स्पेशल एडिशन हो सकता है। कंपनी आनेवाले हफ्तों में इसे आधिकारिक रूप से लॉन्च कर सकती है।
बीएस-6 स्टार सिटी प्लस के पिछले मॉडल में सेगमेंट-फर्स्ट फुल-एलईडी हेडलाइट दी गई थी। इसके साथ ही इसके फ्रंट डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिले थे। इसके अलावा बाइक में एक यूएसबी मोबाइल-चार्जिंग पोर्ट (सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के बगल में) और एक डुअल-टोन सीट जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है। स्टार सिटी प्लस के नए स्पेशल एडिशन में इन फीचर्स को भी शामिल किए जाने की उम्मीद है।
कंपनी ने फिलहाल जो टीजर तस्वीर जारी की है उसके साथ एक संदेश लिखा है, ''हमारे पास आपके लिए एक सरप्राइज है।" इससे स्पष्ट है कि कंपनी अपनी इस आने वाली बाइक में कुछ नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी को भी शामिल कर सकती है। इसके अलावा सीट को थोड़ा और मोटर और आरामदायक बनाया जा सकता है।
इंजन
2021 टीवीएस स्टार सिटी प्लस बाइक के इंजन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें कोई खास बदलाव किए जाने की उम्मीद नहीं है। नई बाइक में पिछले मॉडल की तरह ही 110cc एयर-कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिल सकता है। यह इंजन 7,350rpm पर 8.19 PS का पावर और 4,500rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें पहले की तरह ही 4-स्पीड गियरबॉक्स मिल सकता है।
बढ़ सकता है माइलेज
टीवीएस अपनी इस बाइक को नए रंगों के साथ बाजार में पेश कर सकती है। इसके अलावा बाइक में कंपनी का Intelli-Go टेक्नोलॉजी भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसे हाल ही में ज्यूपिटर स्कूटर में दिया गया था। इस टेक्नोलॉजी से बाइक की माइलेज बढ़ सकती है। इस टेक्नोलॉजी की खास बात यह है कि जब ट्रैफिक के दौरान चालक बाइक को रोकता है तो इसका इंजन ऑटोमेटिक तरीके से बंद हो जाता है और आप जैसे ही क्लच छोड़ते हैं बाइक खुद ही स्टार्ट हो जाती है। इससे ईंधन की काफी बचत होती है।
कीमत और मुकाबला
टीवीएस स्टार सिटी प्लस बाइक की इस समय एक्स-शोरूम कीमत 65,865 रुपये है। बाइक का नया स्पेशल एडिशन की कीमत रेगुलर मॉडल की तुलना में करीब 3,000 रुपये तक ज्यादा हो सकती है। भारतीय बाजार में लॉन्चिगं के बाद 2021 TVS Star City Plus का मुकाबला Bajaj Platina 110 H-Gear (बजाज प्लेटिना 110 एच-गियर), Honda Livo (होंडा लिवो) और Hero Passion Pro (हीरो पैशन प्रो) जैसी बाइक से होगा।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आ रहा है Maruti Swift का नया अवतार, मिलेंगे ये खास फीचर्स
Piaggio ने भारत में लॉन्च किए दो नए इलेक्ट्रिक रिक्शा, सिंगल चार्ज पर 110 km तक सफर
लॉन्च हुई 2021 मॉडल टाटा सफारी, शुरुआती कीमत 14.69 लाख रुपये
Leave a Reply