Samsung ने अपनी गैलेक्सी A सीरीज के नए स्मार्टफोन Galaxy A32 4G को लॉन्च कर दिया है। यह गैलेक्सी A सीरीज का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इससे पहले इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने यूरोप में इसी स्मार्टफोन के 5G वेरियंट को लॉन्च किया था। गैलेक्सी A32 4G को सैमसंग ने लॉन्च तो कर दिया है, लेकिन इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।
सैमसंग गैलेक्सी A32 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.4 इंच का सुपर AMOLED इनफिनिटी-U नॉच डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz और यह फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ आता है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले इस स्मार्टफोन का वजन 184 ग्राम है। फटॉग्रफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।
फोन 4जीबी, 6जीबी और 8जीबी रैम और 64जीबी/128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। माइक्रो एसडी कार्ड सपॉर्ट करने वाले इस फोन में 2.0Ghz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगा है। फोन के प्रोसेसर के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। अफवाहों की मानें तो इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर लगा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 15 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। फोन ऑसम ब्लैक, ऑसम वाइट, ऑसम ब्लू और ऑसम वॉयलेट में आएगा।
गैलेक्सी A32 4G और 5G वेरियंट में आता है। हालांकि, फोन के दोनों वेरियंट में काफी फर्क है। 5G वेरियंट में 4G के मुकाबले बड़ी स्क्रीन मिलती है। 5G वेरियंट का डिस्प्ले साइज 6.5 इंच है, जबकि 4G वेरियंट में कंपनी 6.4 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर रही है। इसी तरह 4G वेरियंट में 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है, जो 5G वेरियंट में 60Hz ही है। 5G वेरियंट का मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और 4G वेरियंट में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है। बात अगर फ्रंट कैमरे की करें तो 5G वेरियंट में 13 मेगापिक्सल और 4G वेरियंट में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-8GB रैम, 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Mi 11
शियोमी ने भारत में लॉन्च किए Mi Neckband इयरफोन और पोर्टेबल Bluetooth स्पीकर
भारत में लॉन्च हुआ सबसे सस्ता 5G फोन Realme Narzo 30 Pro
मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन
Leave a Reply