केरल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। हर साल यहां बड़ी संख्या में पर्यटक घुमने आते हैं। हनीमून हो या बेबीमून सभी मौके पर पर्यटक केरल आते हैं। यहां घूमने के लिए कई दर्शनीय स्थल हैं। प्रकृति से प्यार करने वालों के लिए केरल बेस्ट जगह है। यहां खूबसूरत नज़ारों के साथ बीच का मज़ा भी लिया जा सकता है। आप चाहें तो अपने परिवार के साथ वेकेशन एन्जॉय कर सकते हैं। साथ ही कई हिल स्टेशन हैं। जहां जाकर आप अपने वेकेशन को यादगार बना सकते हैं। अगर आप भी आने वाले समय में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं.
मुन्नार- केरल के इडुक्की जिले में स्थित यह सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक है। यह समुद्र तल से 16 सौ मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस ऊंचाई पर चाय की खेती की जाती है। इसके लिए आप मुन्नार में चाय बगान की भी सैर कर सकते हैं।
मालमपुझा- केरल के पलक्कड़ जिले में मालमपुझा स्थित है। यह एक परिवारिक डेस्टिनेशन है। यहां आप अपनी फैमिली के साथ घुमने के लिए आ सकते हैं। मालमपुझा में पार्क, बगीचे और चाय बागान देख सकते हैं।
वागमन- इसकी गिनती केरल के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन में होती है। यहां ऊंची पहाड़ियां, वाटरफॉल और नारियल के पेड़ देखने को मिल जाएंगे। हिल स्टेशन पर आनंद उठाने के वागमन परफेक्ट डेस्टिनेशन है। जब भी मौका मिले, तो आप वामगन घुमने जरूर जाएं।
पोनमुडी- यह एक स्थानीय शब्द है जिसका हिंदी में शाब्दिक अर्थ होता है खूबसूरत चोटी। पोनमुडी तिरुवनंतपुरम जिले में स्थित है। समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 11 सौ मीटर है। यह तिरुअनंतपुरम से 60 किलोमीटर दूर है। आप यहां ट्रैकिंग और हाइकिंग का मजा उठा सकते हैं।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अपने पर्यटकों का स्वागत 18 फरवरी से करेगी रामोजी फिल्म सिटी
अभी है राजस्थान घूमने का मौसम, IRCTC के इन पैकेज में मिलेगा कई जगह घूमने का मौका
घूमने के साथ इन शहरों में लें Bungee Jumping का मजा
घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक बार जरूर देखें अथिरापल्ली वॉटरफॉल
Leave a Reply