पटना. बिहार में 8 सीनियर आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है. अरुण कुमार सिंह प्रदेश के नए मुख्य सचिव बने हैं. 1985 बैच के आईएएएस अरुण सिंह सोमवार को पदभार संभालेंगे. इससे पहले वे विकास आयुक्त थे. मौजूदा मुख्य सचिव दीपक कुमार का कार्यकाल 28 फरवरी रविवार को खत्म हो रहा है. वहीं, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को अरुण कुमार सिंह की जगह विकास आयुक्त का पद दिया गया है. वहीं, चैतन्य प्रसाद को जल संसाधन विभाग से स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक गृह विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है.
इनका भी हुआ तबादला
चैतन्य प्रसाद निबंधन उत्पाद एवं मद्य निषेध के भी प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार पर बने रहेंगे. इसके अलावा कला संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव रवि मनु भाई परमार को लघु जल संसाधन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया. वहीं संतोष कुमार मल्ल को सूचना प्रावैधिकी विभाग का सचिव बनाया गया है. साथ ही वे पर्यटन विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. एससी-एसटीी विभाग के सचिव प्रेम सिंह मीणा को वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है. वित्त विभाग के सचिव दिवेश सेहरा को एससी-एसटी विभाग का सचिव बनाया गया है. ऊर्जा विभाग के सचिव संजीव हंस को अगले आदेश तक जल संसाधन विभाग के सचिव के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
1985 बैच के आईएएस हैं मुख्य सचिव
आईएएस अरुण कुमार सिंह सोमवार को पदभार संभालेंगे. 1985 बैच के ढ्ढ्रस् अरुण सिंह बिहार के पं. चंपारण के रहनेवाले हैं. वे इसी साल 31 अगस्त को रिटायर करेंगे. इससे पहले अरुण सिंह विकास आयुक्त के अलावा बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान के महानिदेशक का पद भी संभाल रहे थे. मुख्य सचिव अरुण सिंह काफी सालों तक जल संसाधन विभाग की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. इसके अलावा पथ निर्माण विभाग और सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में भी सचिव रहे हैं.
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव बने दीपक कुमार
पूर्व मुख्य सचिव दीपक कुमार को मुख्यमंत्री का प्रधान सचिव बनाया गया है. रविवार को कार्यमुक्त हो रहे मुख्य सचिव दीपक कुमार की गिनती सीएम नीतीश कुमार के खास अधिकारियों में होती है. वे 29 फरवरी 2020 को रिटायर होने वाले थे, लेकिन राज्य सरकार ने 6 महीने के लिए उन्हें सेवा विस्तार दिया था. इसके बाद बिहार चुनाव और कोरोना संक्रमण को देखते हुए उन्हें दोबारा एक्सटेंशन मिला था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर होकर चलेगी पटना-बानसवाडि-पटना हमसफर स्पेशल ट्रेन
Leave a Reply