पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में भी आज से कोरोना से बचने टीकाकरण शुरु हो गया, कोरोना संकट के करीब एक वर्ष बाद शुरु हुए टीकाकरण के बीच आज आमजन के अलावा संतजन भी टीका लगवाने पहुंचे, टीका लगवाने की खुशी के बीच जिला अस्पताल में सोशल डिस्टेसिंग पूरी तरह से गायब रही. इसके बीच लोग टीका लगवाकर बाहर निकले और यही कहा कि अब डर-डर के नहीं जीना पड़ेगा.
बताया जाता है कि आज सुबह से ही जिला अस्पताल से लेकर सभी सरकारी अस्पतालों कोरोना से बचने वैक्सीन लगवाने में होड़ मची रही, जिनका मौके पर ही रजिस्ट्रेशन किया गया और टोकन देकर वैक्सीन लगवाने के लिए भेजा गया, जिसके लिए करीब 9 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए है, जिसमें विक्टोरिया, एल्गिन, मेडिकल, रांझी व सिहोरा के अस्पताल को शामिल किया गया. इस मौके विक्टोरिया अस्पताल टीका लगवाने के लिए स्वामी अखिलेश्वरानंद, श्यामादेवाचार्य महाराज, ज्ञानेश्वरी दीदी सहित बड़ी संत पहुंचे, जिन्होने कहा कि शहर के लोग करीब एक साल तक कोरोना जैसे महामारी के चलते परेशान हुए है, जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, इस बीच देश के वैज्ञानिकों ने कठिन परिश्रम के बाद टीका तैयार किया जो पूरी तरह से सुरक्षित है और कोविड से बचाने में मददगार साबित होगा. गौरतलब है कि जबलपुर में सबसे पहले यह टीका डाक्टरों ने लगवाकर साफ कर दिया था कि यह पूरी तरह से सुरक्षित है, इसके बाद संत समाज ने भी आज पहले दिन वैक्सीन लगवाकर यही संदेश दिया है कि टीका को लेकर आमजन किसी तरह के भ्रम या बहकावे में न आए. स्वास्थ्य अधिकारियों की माने तो जिले की आबादी करीब 26 लाख है जिसमें 8 लाख की संख्या बुजुर्गो व गंभीर बीमारियों से पीडि़त लोगों की है, ऐसे सभी लोगों को टीका लगावाया जाएगा, अभी 9 सेंटर बनाए गए है दो दिन बाद टीकाकरण सेंटरों की संख्या बढ़ाई जाएगी. आज से शुरु हुए टीकाकरण के दौरान लोगों की भीड़ ज्यादा हो गई, जिसके चलते सोशल डिस्टेसिंग पूरी तरह से गायब हो गई, टीका लगवाने की चाहत में लोगों ने इस ओर ध्यान ही नही दिया, अधिकतर लोगों के चेहरे से मास्क भी नहीं दिखा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply