जयपुर. जयपुर के दो वरिष्ठ पत्रकार- संजय बोहरा और नन्हें खान नहीं रहे, उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वरिष्ठ पत्रकार संजय बोहरा के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि- संजय बोहरा को पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के सदस्यों और साथियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना, ईश्वर उन्हें शक्ति दे. उनकी आत्मा को नमस्कार.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा- अपनी बेबाक लेखनी से समाज को सत्य का आइना दिखाने वाले वरिष्ठ पत्रकार संजय बोहरा के निधन से पत्रकारिता जगत को गहरी क्षति हुई है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शान्ति तथा शोक-संतप्त परिजनों को यह वज्रपात सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करती हूं.
जार राजस्थान श्रद्धांजलि दी- जयपुर के दो वरिष्ठ पत्रकार भाई संजय बोहरा और नन्हें खान हमसे जुदा होकर चले गए. संजय बोहरा को कुछ दिन पहले ही कोरोना हुआ था और बीमारी से संघर्ष करते हुए वे जिंदगी की जंग हार गए. संजय बोहरा स्पष्टवादी पत्रकार रहे. बात कहने में कभी परहेज नही किया. ऐसे ही अपनी कलम से खेल पत्रकारिता में नाम रोशन करने वाले नन्हें खान भी हमसे जुदा हो गए.
भगवान भाई संजय बोहरा और नन्हें खान की आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-हावड़ा के डीआरएम के निधन के बाद रेलमंत्री ने परियोजनाओं का उद्घाटन स्थगित किया
मूर्धन्य पत्रकार वीर सक्सेना के निधन पर शोक
मूर्धन्य पत्रकार वीर सक्सेना के निधन पर शोक / दिल्ली+राजस्थान+फ्रंट हेड
ऋषि कपूर के छोटे भाई एक्टर राजीव कपूर का हार्ट अटैक से निधन, 58 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
रंगकर्मी पद्मश्री बंसी कौल का लंबी बीमारी के बाद निधन
Leave a Reply