मेथी पुलाव

मेथी पुलाव

प्रेषित समय :12:09:26 PM / Tue, Mar 2nd, 2021

वीकेंड में घर की महिलाओं को भी आराम करने का दिल करता है तो ऐसे में आप लंच या डिनर में मेथी पुलाव बनाने का प्लान बनाएं जो मिनटों मेंं तैयार होने वाली टेस्टी और हेल्दी डिश है।

सामग्री :

बासमती चावल (पका हुआ)- 2 कप, मेथी (बारीक़ कटी हुई)- 1 गड्डी, प्याज़ और टमाटर (दोनों बारीक़ कटे हुए)- 2-2, अदरक-लहसुन का पेस्ट -आधा टीस्पून, 8-10 काजू (भुने हुए), लाल मिर्च पाउडर- 2 टीस्पून, जीरा- आधा टीस्पून, गरम मसाला पाउडर- 1 टीस्पून, नमक स्वादानुसार, थोड़े-से करीपत्ते, तेल- 5 टीस्पून

विधि :

जिस भी बर्तन में पुलाव बनाना है उसमें तेल डालकर गरम कर। फिर जीरे और करी पत्ते से तड़का लगाएं। फिर प्याज़ डालकर सुनहरा होने तक भूनें। अब अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर 1-2 मिनट तक भून लें।नमक, गरम मसाला पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और टमाटर डालकर सॉफ्ट होने तक पकाएं। अब बारीहै मेथी डालने की। जिसे ढककर 5-10 मिनट तक पकाए। मेथी के पकने पर पका हुआ चावल और अगर कोई ड्राय फ्रूट्स डालना चाहते हैं तो साथ ही डाल दें। बस 2 मिनट और पकाने की जरूरत होगी। तैयार है पुलाव जिसे गरमा-गर्म सर्व करें।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सोया चंक्स पुलाव

जायकेदार पनीर पुलाव

सोया पुलाव

Leave a Reply