डबलूसीआरईयू का इंंटरनेशनल महिला सप्ताह का आयोजन, अबला नहीं है बिल्कुल नारी, संघर्ष रहेगा हमारा जारी

डबलूसीआरईयू का इंंटरनेशनल महिला सप्ताह का आयोजन, अबला नहीं है बिल्कुल नारी, संघर्ष रहेगा हमारा जारी

प्रेषित समय :20:19:21 PM / Wed, Mar 3rd, 2021

कोटा. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन कोटा मंडल द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिला सप्ताह समारोह दिनांक 01 मार्च से 08 मार्च तक मनाया जा रहा है. इस मौके पर एक रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन किया गया, जिसमें आयोजित भाषण प्रतियोगिता में महिला सशक्तिकरण थीम पर एक रंगारंग प्रस्तुति दी गई, जिसमें नारी अबला नहीं, सबला है.

यूनियन की महिला विंग की चेयरपर्सन अल्पना शुक्ला एवं मुख्य संयोजिका ज्ञान दीक्षित  ने बताया कि दिनांक 03 मार्च को गायन प्रतियोगिता, फेन्सी डे्रस प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता में नारी सशक्तिकरण का आयोजन गया, जिसमें महिला रेलकर्मचारी तथा उनके परिवारजनों ने भाग लिया. गायन प्रतियोगिता में महिला रेलकर्मचारी तथा उनके परिवारजनों के 8 प्रतिभागीयों ने भाग लिया. इन्होंने महिला तथा देश भक्ति के गायनों की प्रस्तुति दी. भाषण प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने महिला सशक्तिकरण पर प्रस्तुति दी जिसमें अबला नहीं है बिल्कुल नारी, संघर्ष रहेगा हमारा जारी, पर सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुती दी.

कल दिनांक 04.03.2021 को नाटक व कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. दिनांक 05.03.2021 को एजूकेश क्लास तथा मेडीकल चैपअप कैम्प, दिनांक 06.03.2021 को नृत्य प्रतियोगिता, दिनांक 07.03.2021 को कुकिज स्टेज सजाओ, रंगोली,मेंहदी एवं पूर्व संध्या उत्सव का आयोजन किया जायेगा. जिसमें महिला रेलकर्मचारी व उनके परिवारजन हिस्सा लेगें. दिनांक 08 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में विशाल महिला सम्मेलन का आयोजन प्रात: 10.30 बजे उमरावमल पुरोहित सभागार में बड़े ही उत्साह के मनाया जायेगा. जिसमें छात्रा प्रतिभा सम्मान,. सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल-कूद प्रतियोगिता साड़ी रेपिंग, फेन्सी ड्रेस, केटवॉक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा.

महिला सप्ताह समारोह के आयोजनकर्ताओं में अल्पना शुक्ला, प्रतिभा दीक्षित, दौलत कंवर, लता के जॉर्ज, कविता अगनानी, लीनू थॉमस, मल्लिका, नेहा सिंह, नीति कुलश्रेष्ठ, मिथलेश, सोनल, ज्येाति शर्मा, उर्मिला भाटी, संगीता मीणा, शानु, मानसी, रीतिका, रेखा सिंह, गीता पेशवानी, ममता मीणा, खुशबू, दर्शाना, मंशा रोहिड़ा, सहित अनेक रेलकर्मचारी महिलाये अपनी भागीदारी निभा रही है. श्रीमति कृष्णा विजयवर्गीय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-



Leave a Reply