नई दिल्ली. अमेरिकी बॉन्ड के यील्ड में कमी ना आने से इंटरनेशनल माकेज़्ट में निवेशकों का गोल्ड की ओर रुझान घटता जा रहा है. इस वजह से इसकी कीमतें घट रही हैं. ग्लोबल मार्केट में इस गिरावट के असर से भारतीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आ रही है. शुक्रवार को एमसीएक्स में गोल्ड 0.3 प्रतिशत गिर कर 44,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है, वहीं चांदी में 0.60 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह 65,523 रुपये प्रति किलो पर आ गया.
अहमदाबाद सराफा बाजार में शुक्रवार को हाजिर सोना 44,660 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका वहीं सोना फ्यूचर 44,306 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका. वहीं गुरुवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने का भाव 217 रुपये गिर कर 44,372 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. सोना बुधवार को 44,589 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी 1217 रुपये नीचे गिर कर 66,598 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. एक दिन पहले इसका भाव 67,815 पर बंद हुआ था.
ग्लोबल मार्केट में सोना 0.2 प्रतिशत गिर कर 1693.79 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं आठ जून को यह गिर कर 1688.96 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था. पिछले एक सप्ताह में इसके दाम 2.3 प्रतिशत गिर चुके हैं. गोल्ड ईटीएफ से लगातार आउटफ्लो जारी है.
वहीं एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग भी कम हो गई है. विश्लेषकों का कहना है कि यील्ड में बढ़ोतरी की वजह से सोने के दाम में गिरावट आ रही है. हालांकि उनका मानना है कि यील्ड में यह बढ़त ज्यादा दिन तक नहीं रहेगी. क्योंकि सरकार अपने कर्ज पर ज्यादा ब्याज देना पसंद नहीं करती हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सोने के दाम में आया उछाल, चांदी भी चमकी
नीचे आया सोने का दाम, बढ़ी चांदी की कीमत
सोने के दाम में हल्की तेजी, चांदी के भाव में भी आया उछाल
सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट, अब तक 10000 रुपए सस्ता हुआ सोना
सोने के दाम में आई जबरदस्त गिरावट, चांदी भी फिसली
सोने के दाम में मामूली गिरावट, बढ़े चांदी के दाम
Leave a Reply