भुवनेश्वर. ओडिशा के चांदीपुर मे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने शुक्रवार को अंतरिम टीट रेंज से सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट(एसएफडीआर) मिसाइल का सफल परीक्षण किया. ये मिसाइल भारत और रूस द्वारा संयुक्त रूप से विकसित एक मिसाइल प्रणादेन तकनीक है. डीआरडीओ अधिकारियों ने बताया कि ग्राउंड बूस्टर मोटर समेत सभी सब सिस्टम उम्मीदों पर खरे उतरे और उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया.
यह मिसाइल भारत की सर्फेस टू एयर और एयर टू एयर दोनों ही मिसाइलों को बेहतर प्रदर्शन करने और उनकी स्ट्राइक रेंज को बढ़ाने में मदद करेगा. अधिकारियों ने बताया कि परीक्षण के दौरान, कई नई तकनीकियां साबित हुईं. इसमें सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट तकनीकी भी शामिल है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पाकिस्तान ने किया बाबर क्रूज मिसाइल का परीक्षण, PM इमरान ने दी बधाई
अमेरिका ने किया महाविनाशक मिसाइल का परीक्षण, चीन-रूस तक मचा सकती है तबाही वॉशिंगटन
Leave a Reply