बुधवार 19 मार्च , 2025

इमरान खान ने दी अपने सांसदों को धमकी, कहा पार्टी लाइन फॉलो करें, नहीं तो नतीजा भुगतने के लिये रहें तैयार

इमरान खान ने दी अपने सांसदों को धमकी, कहा पार्टी लाइन फॉलो करें, नहीं तो नतीजा भुगतने के लिये रहें तैयार

प्रेषित समय :13:24:09 PM / Sat, Mar 6th, 2021

इस्लामाबाद. सीनेट चुनाव में वित्त मंत्री अब्दुल हफीज शेख की हार से फजीहत झेल रही प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार आज नेशनल असेंबली में विश्वास मत प्रस्ताव पेश करने वाली है. इससे पहले इमरान ने अपने सांसदों को धमकी दी है.

उन्होंने सांसदों से कहा है कि वे पार्टी लाइन को फॉलो करें या नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहें. इससे पहले उन्होंने कहा कि वो वोटिंग में जो फैसला आएगा वह उसका सम्मान करेंगे. अगर वे इसमें हार गए तो वे विपक्ष में बैठने के लिए तैयार हैं. 342 सदस्यों वाली नेसनल असेंबली में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के 157 सदस्य हैं.

विपक्षी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पाटीज़् के पास क्रमश: 84 और 54 सदस्य हैं. विश्वास मत के संबंध में पीटीआई के सांसदों को लिखे एक पत्र में, इमरान खान ने कहा कि पार्टी के निदेर्शों के अनुसार आपको विश्वास मत पर वोटिंग के दौरान पार्टी के निर्देशों के मुताबिक वोट डालने हैं. अगर कोई नेता वोटिंग में शामिल नहीं हुआ या पार्टी के निर्देश के खिलाफ वोट दिया, तो पार्टी प्रमुख उसे डिफेक्टेड करार दे सकता है और इसकी सूचना चुनाव को दे दी जाएगी.

सीनेट चुनाव में वित्त मंत्री अब्दुल हफीज शेख को पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट के उम्मीदवार और पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने हरा दिया. इसके बाद इमरान खान ने नेशनल असेंबली में विश्वास मत हासिल करने का ऐलान किया.

बताया जा रहा है कि संविधान के अनुच्छेद 91 (7) के अनुसार बहुमत के लिए नेशनल असेंबली में 172 सांसदों के समर्थन की जरूरत होती. हालांकि एनए-75 सीट खाली होने की वजह से इमरान सरकार को बहुमत के लिए 171 सांसदों के समर्थन की जरूरत होगी. एनए-75 सीट पर हुए उपचुनावों के परिणाम को चुनाव आयोग ने अमान्य घोषित कर दिया था. इसके बाद से ही ये सीट खाली है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एक बार फिर से चर्चा में हैं पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान की रहस्‍यमय बेगम

इमरान खान के श्रीलंका दौरे के लिये भारत ने दी अपने एयर स्पेस के इस्तेमाल की अनुमति

पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की श्रीलंका ने की बेइज्जती, संसद में बोलने का न्योता देकर कैंसल किया प्रोग्राम

पाक पीएम इमरान खान ने की टीम इंडिया की तारीफ, कहा इसलिये बनी दुनिया की शीर्ष टीम

कंगाल पाकिस्तान: इमरान खान जिन्ना की पहचान, गिरवी रख 500 अरब का लेंगे कर्ज

Leave a Reply