अंतरराष्ट्रीय महिला डे पर डबलूसीआरईयू ने किया व्यंजन, मेंहदी, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

अंतरराष्ट्रीय महिला डे पर डबलूसीआरईयू ने किया व्यंजन, मेंहदी, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रेषित समय :20:40:03 PM / Sun, Mar 7th, 2021

कोटा. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन कोटा मंडल द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिला सप्ताह समारोह दिनांक 01 मार्च से 08 मार्च तक मनाया जा रहा है. इस मौके पर 7 मार्च रविवार को व्यंजन, मेंंहदी व रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमेें महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

यूनियन की महिला विंग की मुख्य संयोजिका ज्ञान दीक्षित एवं चेयरपर्सन अल्पना शुक्ला ने बताया कि आज दिनांक 07.03.2021 को व्यंजन प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिनमें रेलकर्मचारी एवं उनके बच्चें शामिल हुये.

रंगोली प्रतियोगिता में दर्शना उपाध्याय, संगीता वर्मा, गीता पेशवानी, चन्द्रकला, सुनीता शर्मा, रेखा सिंह खिरवार, ने भाग लिया. भारतीय नारी, भारत देश, तथा 8 मार्च अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रंगोली बनाई गई.

मेंहदी प्रतियोगिता में तब्बसुम बानो, सोनिया शर्मा, सोनाली शाक्यवाल, रितिका यादव, संगीता मीणा, अनिता बंसल, ज्योति शर्मा, सानिया ने भाग लिया.

व्यंजन प्रतियोगिता में आयशा जमीर, तौकिर फातिमा, उर्मिला भाटी, उपमा शर्मा, मानसी गौतम, ने भाग लिया. जिसमें ब्रेड बड़ा, ओरिया डेजर्ट, केक, बे्रड रोल, हलवा, वेल बाउल, गुलाब जामून, चॉकलेट इत्यादि व्यंजन बनाये गये.

दिनांक 08 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में विशाल महिला सम्मेलन का आयोजन प्रात: 11.00 बजे उमरावमल पुरोहित सभागार में बड़े ही उत्साह के मनाया जायेगा. जिसमें छात्रा प्रतिभा सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल-कूद प्रतियोगिता साड़ी रेपिंग, फेन्सी ड्रेस, केटवॉक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. नृत्य प्रतियोगिता के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती चेतना माथुर रहीं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पमरे के जीएम के एनुअल इंस्पेक्शन पर कोटा पहुंचे, डबलूसीआरईयू ने कर्मचारियों की 22 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन

पमरे के जीएम के एनुअल इंस्पेक्शन पर कोटा पहुंचे, डबलूसीआरईयू ने कर्मचारियों की 22 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन

Leave a Reply