मोगादिशू. अफ्रीकी देश सोमालिया में हुए बम धमाके में 20 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 30 लोग घायल हो गए हैं. यहां राजधानी मोगादिशू में एक लोकप्रिय रेस्त्रां पर बम हमला हुआ था. पुलिस प्रवक्ता सादिक अली अदान ने इस हमले के लिए स्थानीय अल-शबद चरमपंथी संगठन को जिम्मेदार ठहराया, जिसका संबंध अलकायदा से है.
सोमाली नेशनल न्यूज एजेंसी ने आमिन एंबुलेंस सर्विस के हवाले से मृतकों की संख्या बताई है. अल-शबद अक्सर बमबारी करके मोगादिशू को निशाना बनाता रहता है. शुक्रवार दोपहर विस्फोटकों से भरा एक वाहन लुल यमनी रेस्त्रां में घुस गया था. धमाके से आसपास के मकान भी ध्वस्त हो गए हैं. बीते साल भी इस रेस्त्रां पर हमला किया गया था.
हमले के बाद चुनाव में देरी को लेकर विपक्षी नेताओं द्वारा शनिवार को किया जाने वाला प्रदर्शन भी स्थगित कर दिया गया है. यहां की सराकर ने इसके पीछे संयुक्त अरब अमीरात को जिम्मेदार ठहराया था. देश के विदेश मंत्रालय ने बाहरी ताकतों पर समस्याएं बढ़ाने का आरोप लगाया था. देश में आठ फरवरी को चुनाव होना था, लेकिन उस दिन मतदान नहीं हो सका. इस बात पर कोई सहमति नहीं बन सकी थी कि चुनाव कैसे कराया जाए. इसे लेकर देश में हिंसा भी हुई थी. जिसमें कम से कम पांच सैनिक मारे गए थे और एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए थे, जिनमें अधिकतर आम आदमी थे
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply