इक्वेटोरियल गिनी के सबसे बड़े शहर बाटा के एक सैन्य अड्डे में हुये विस्फोट में 17 की मौत

इक्वेटोरियल गिनी के सबसे बड़े शहर बाटा के एक सैन्य अड्डे में हुये विस्फोट में 17 की मौत

प्रेषित समय :12:25:36 PM / Mon, Mar 8th, 2021

मालाबो. इक्वेटोरियल गिनी के सबसे बड़े शहर बाटा में एक सैन्य अड्डे पर रविवार को एक के बाद एक शक्तिशाली विस्फोट हुए. इसमें 17 लोगों की मौत हो गई और 400 से अधिक घायल हो गए.

राष्ट्रपति तियोदोरो ओबियांग ने जानकारी दी है कि जो विस्फोट सैन्य अड्डे पर हुए वह डायनामाइट के इस्तेमाल से जुड़ी लापरवाही की वजह से हुए. राष्ट्रपति तियोदोरो ओबियांग ने पहले सूचना दी थी कि 15 लोगों की मौत हो गई है और 500 लोग घायल हैं. लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने बाद में कहा कि बाटा शहर में एक बाद एक हुए धमाके में 17 लोग मारे गए हैं और 400 लोग घायल हैं.

अल जजीरा ने राष्ट्रपति तियोदोरो ओबियांग के हवाले से कहा कि धमाके सैन्य अड्डे पर डायनामाइट के इस्तेमाल से जुड़ी लापरवाही के कारण हुए हैं. रिपोर्ट में ये भी लिखा गया है कि लोगों को धमाके के मलबे से शवों खींचते देखा गया है.

सोशल मीडिया और कुछ सरकारी टीवी में इस घटना के धमाके की तस्वीर सामने आई है, जिसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कितना बड़ा विस्फोट था. तस्वीरों में बाटा शहर के ऊपर घना धुंआ दिखाई दे रहा है. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

केरल के मुख्य सचिव डॉ.विश्वास मेहता को मिला प्राइड ऑफ इंडिया पुरस्कार!

खेल सिर्फ एक शौक या टाइम पास नहीं, यह आत्मविश्वास बढ़ाता है: पीएम मोदी

Leave a Reply