बुधवार 19 मार्च , 2025

Asus ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 18GB रैम वाला स्मार्टफोन

Asus ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 18GB रैम वाला स्मार्टफोन

प्रेषित समय :09:08:23 AM / Thu, Mar 11th, 2021

आप जानते हैं कि जिस स्मार्टफोन में जितना ज्यादा रैम (RAM) होता है उसकी परफॉर्मेंस उतनी ही बेहतर होती है. स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी असूस ने भारत में अपनी नई आसुस आरओजी फोन 5  सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज के अंतर्गत तीन नए गेमिंग फोन ROG Phone 5, ROG Phone 5 Pro और ROG Phone 5 Ultimate लॉन्च किए गए हैं. तीनों मॉडल में समान स्पेशिफिकेशंस हैं. हालांकि वे रैम और स्टोरेज के मामले में अलग-अलग हैं.

ROG Phone 5 Ultimate फोन की खासियत है कि इसमें 18 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज देखने को मिलता है. इसकी कीमत 79,999 रुपये रखी गई है. असूस रोग फोन 5 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये तय की गई है तो वहीं इस फोन के टॉप वेरिएंट में 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज है और इस मॉडल की कीमत 57,999 रुपये है. फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट और अन्य चैनल के जरिए 15 अप्रैल से शुरू होगी. असूस रोग फोन 5 प्रो का सिंगल वेरिएंट ही भारत में उतारा गया है और इस वेरिएंट में 16 जीबी रैम/512 जीबी स्टोरेज है और इसकी कीमत 69,999 रुपये तय की गई है.

तीनों ही मॉडल्स 144 हर्ट्ज सैमसंग एमोलेड डिस्प्ले से लैस हैं. फोन में 6.7 इंच स्क्रीन दी गई है. प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विकटस का इस्तेमाल किया गया है. यह फोन ऑलवेज-ऑन फीचर्स और एचडीआर10+ सपोर्ट करता है. फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20.5:5 है.

कैमरा और बैटरी

फोन के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल Sony IMX 686 कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 और इसका पिक्सल साइज 1.6um दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर और 5 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन में डुअल-सेल 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Realme C21 स्मार्टफोन, 9 हजार से भी कम कीमत में हुआ लांच

एक तिहाई युवाओं को स्मार्टफोन की लत, बढ़ा कई बीमारियों का खतरा

64MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले फीचर्स के साथ Realme GT 5G स्मार्टफोन हुआ लांच

तीन हज़ार रुपये सस्ता हुआ शियोमी का प्रीमियम स्मार्टफोन

मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन

3 हज़ार रुपये सस्ता हुआ Xiaomi का प्रीमियम स्मार्टफोन

एक हजार कम कीमत पर मिल रहा है 6000mAh बैटरी वाला Realme का स्मार्टफोन

Leave a Reply