नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है. भाजपा ने बाबुल सुप्रियो और लॉकेट चटर्जी समेत कई सांसदों को भी चुनावी मैदान में उतारा है. इसके साथ केरल में मेट्रो मैन श्रीधरन और अभिनेत्री खुशबू पर भी दांव खेला है.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों दूसरी सूची जारी करते हुए कहा, तमिलनाडु में भाजपा एनडीए के सहयोगी के तौर पर चुनाव लड़ेगी. हम राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एल मुरुगन धारापुरम से चुनाव लड़ेंगे. वरिष्ठ नेता एच राजा कराईकुडी से चुनाव लड़ेंगे.
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने शनिवार को बैठक कर देश के चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार विधानसभा में हंगामा, आरजेडी और बीजेपी विधायकों के बीच धक्का-मुक्की, कुर्सी पलटी
बंगाल में बीजेपी को लगा झटका: सबको चौंकाते हुये यशवंत सिन्हा टीएमसी में हुये शामिल
उड़ीसा विधानसभा में जमकर हुआ हंगामा, बीजेपी विधायक ने की सैनिटाइजर पीने की कोशिश
Leave a Reply