रविवार 16 मार्च , 2025

एमपी के 4.37 लाख कर्मचारी जमकर खेलेगे होली, खाते में आएगी एरियर्स की 75 प्रतिशत राशि

एमपी के 4.37 लाख कर्मचारी जमकर खेलेगे होली, खाते में आएगी एरियर्स की 75 प्रतिशत राशि

प्रेषित समय :20:46:02 PM / Tue, Mar 16th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को होली के पहले बड़ी सौगात दी है, प्रदेश के 4 लाख 37 हजार कर्मचारियों को होली के पहले सातवें वेतनमान की तीसरी व अंतिम किश्त 75 प्रतिशत राशि जारी करने के आदेश दे दिए है. यह राशि जल्द ही कर्मचारियों के खाते में आ जाएगी. इस आदेश के बाद सरकार पर 14 सौ करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ आएगा.

 खबर है कि सरकार ने कोरोना के चलते एक मई 2020 से देय एरियर्स की तीसरी व अंतिम किश्त का भुगतान नहीं किया था, बल्कि दीपावली से पहले अक्टूबर 2020 में 25 प्रतिशत राशि का भुगतान कर दिया था, सरकार ने अब सातवे वेतनमान के एरियर्स की राशि के नगद भुगतान का आदेश जारी कर दिया है. गौरतलब है कि अक्टूबर में तृतीय व चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों को एरियर की राशि का पचास प्रतिशत भुगतान किया गया था, वहीं 50 प्रतिशत भविष्य निधि खाते में जमा की गई थी, इसक अतिरिक्त प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों की 100 प्रतिशत राशि उनके भविष्य निधि खाते में जमा कराई गई थी, लेकिन अब सरकार ने पूरी राशि नगद देने का निर्णय लिया है. वित्त विभाग के आदेश के मुताबिक राष्ट्रीय पेंशन योजना के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों को एरियर से 20 प्रतिशत अंशदान काटने के बाद शेष राशि का भुगतान होगा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply