10वीं पास के लिए डाक विभाग में 1421 वैकेंसी, करें आवेदन

10वीं पास के लिए डाक विभाग में 1421 वैकेंसी, करें आवेदन

प्रेषित समय :09:45:52 AM / Thu, Mar 18th, 2021

भारतीय डाक ने केरल पोस्टल सर्कल के लिए ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं. भर्ती प्रक्रिया के तहत कालीकट, कन्ननोर, कासरगोड, मंजेरी, ओट्टापलम, पालघाट, थलसेरी, तिरूर, वडकारा, एलेप्पी, अलवे, चेंकेरी, एर्नाकुलम, इडुक्की, इरिंजालकुडा, कोट्टायम, मेवलिकारा, त्रिचूर, त्रिरूबल्ला, त्रिवेंद्रम उत्तर और त्रिवेंद्रम दक्षिण के लिए कुल 1421 पदों को भरा जाएगा. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर 07 अप्रैल 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 08 मार्च 2021

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख: 07 अप्रैल 2021

कुल पदों की संख्या

GDS, ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और डाक सेवक की पोस्ट पर कुल 1421 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं.

वर्ग अनुसार पदों की संख्या

यूआर: 784 पद

ईडब्ल्यूएस: 167 पद

ओबीसी: 297 पद

पीडब्ल्यूडी-ए: 11 पद

पीडब्ल्यूडी-बी: 22 पद

पीडब्ल्यूडी-सी: 19 पद

पीडब्ल्यूडी-डीई: 2 पद

SC: 105 पद

ST: 14 पद

कुल वेतन

टीआरसीए स्लैब में 5 घंटे / स्तर 2 के लिए न्यूनतम टीआरसीए

BPM: 14,500 रुपए प्रतिमाह

एबीपीएम / डाक सेवक: 12,000 रुपए प्रतिमाह

टीआरसीए स्लैब में 4 घंटे / स्तर 1 के लिए न्यूनतम टीआरसीए

BPM: 12,000 रुपए प्रतिमाह

एबीपीएम / डाक सेवक: रु. 10,000 रुपए प्रतिमाह

शैक्षणिक योग्यता

आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा आयोजित गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में 10 वीं कक्षा में पास होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है.

आयु सीमा- उपयुक्त पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क- यूआर / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस पुरुष / ट्रांस-मैन: 100 रुपए

सभी महिला / ट्रांस-महिला उम्मीदवार, सभी एससी / एसटी और सभी PwD उम्मीदवारों को – कोई शुल्क नहीं लगेगा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारतीय वायुसेना में नौकरियां, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए वैकेंसी

यूपी में जूनियर हाई स्कूल शिक्षकों की 1894 वैकेंसी, 3 मार्च से करें आवेदन

एमपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर के कुल 727 पदों पर वैकेंसी

12वीं पास के लिए भी खुशखबरी! कृषि पर्यवेक्षक के पदों पर वैकेंसी

पंजाब सरकार में जूनियर इंजीनियर के 612 पदों पर भर्ती

Leave a Reply