ब्रिटेन के पत्रकार और टीवी प्रेजेंटर पियर्स मोर्गन को मेगन मर्केल के बारे में एक आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद आईटीवी का शो ‘गुड मॉर्निंग ब्रिटेन’ छोड़ना पड़ा है. अब जमीला जमील ने खुलकर उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जमीला का कहना है कि पियर्स मोर्गन की वजह से वह लगभग खुद को मार डालना चाहती थीं.जमीला के इस आरोप के बाद से ये खबर सुर्खियों में आ गई है. हर कोई इसको जानकर थोड़ा हैरान भी है.
ब्रिटिश एक्ट्रेस जमीला जमील भारत में उस वक्त सुर्खियों में आईं जब उन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन किया था. हॉलीवुड स्टार ने भारतीय किसानों को अपना समर्थन देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. अब पियर्स मोर्गन पर उन्होंने आरोप लगाए हैं.
जमीला जमील ने कहा है कि एक समय ऐसा था जब मोर्गन की टिप्पणियों से उनकी मानसिक स्थिति पर असर हुआ था. स्टार ने ट्वीट करके लिखा है कि फरवरी (2020) में मेरे खिलाफ मोर्गन के झूठ और नफरत भरे अभियान के कारण मैंने लगभग खुद को मार डाला था. मैं खुश हूं कि आज मैं किन्हीं कारणों से जिंदा हूं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-डिनर करने मालिबू पहुंची एक्ट्रेस पेरिस हिल्टन, ग्रीन कलर ड्रेस में दिखीं अट्रैक्टिव
एक्ट्रेस एली अवराम बोल्ड अवतार से फिर मचाया बवाल
अमेरिकी एक्ट्रेस को किसानों पर किये ट्वीट के लिए मिले 100 डॉलर
स्लिकी ड्रेस में किम का बोल्ड अंदाज, सोफे -बैड पर लेट एक्ट्रेस ने यूं दिए पोज
पॉर्न वीडियो वेबसाइट पर अपलोड करने के मामले में एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ गिरफ्तार
Leave a Reply