ग्रेटर नोएडा. उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में शुक्रवार की दोपहर यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक डीसीएम व कार में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स की हालत नाजुक है. मृतकों में दो महिलाएं, एक पुरुष व एक बच्चा शामिल है. हादसे का कारण डीसीएम का टायर फटना बताया जा रहा है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डिवाइडर कूदकर दूसरी साइड में हुई टक्कर
पुलिस ने बताया कि ये हादसा शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे रबूपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर फलैदा कट के पास हुआ. एक टाटा 407 (डीएल 1 एलएम 1455) दिल्ली से फल, लहसुन, प्याज आदि सामान लेकर आगरा की तरफ जा रही थी. इसी दौरान फलैदा कट के पास अचानक गाड़ी का अगला टायर फट गया. जिससे गाड़ी डिवाइडर कूदकर आगरा-नोएडा रोड पर आ गई और सामने से आ रही कार (यूपी 80 ईएल 2448) से जोरदार टक्कर हो गई. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.
मथुरा के रहने वाले मृतक
इस हादसे में कार में सवार नितिन शर्मा और उनकी पत्नी उर्वशी, उषा शर्मा, सतीश चौधरी एक 12 साल का बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गए. आनन फानन में सभी को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई. जबकि सतीश चौधरी का इलाज चल रहा है. यह सभी मथुरा जिले के छाता थाना क्षेत्र सतधारा कॉलोनी के रहने वाले थे. फिलहाल पुलिस ने इनके परिजनों को इस पूरी घटना की जानकारी दे दी है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत
बिना किसी मंजूरी के ग्रेटर नोएडा में चल रहा था कोरोना वैक्सीन का ट्रायल
नोएडा में शामिल होंगे बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर के 80 गांव, नोटिफिकेशन जारी
नोएडा में शुरू हुई सुपरफास्ट मेट्रो रेल सेवा, 10 स्टेशनों में नहीं रुकेगी, बचेगा समय
एमपी के 11 जिलों में ठगी करने वाली गैंग के मुख्य आरोपी को जबलपुर पुलिस ने नोएडा से पकड़ा
एमपी के 11 जिलों में ठगी करने वाली गैंग के मुख्य आरोपी को जबलपुर पुलिस ने नोएडा से पकड़ा
Leave a Reply