चित्रकूट. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद से दर्दनाक घटना सामने आया है. यहां पर जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ये लोग पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची जारी होने के बाद शाम को शराब पी थी. जिससे इनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई. आनन फानन में लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुचाया. जहां पर इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अस्तपाल में जिन्दगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक मामला चित्रकूट जिले के मामला राजापुर थाना क्षेत्र के खोपा गांव का बताया जा रहा है. जहां पर देश शाम पंचायत चुनाव की आरक्षण लिस्ट जारी होने के बाद सभी लोगों ने शराब पी थी. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. मामले की जानकारी होते ही गांव में जिला अधिकारी समेत जिले के एसपी समेत मौजूद रहे. वहीं इस मामले में जिला जिला आबकारी अधिकारी की लापरवाही बताई जा रही है. फिलहाल एसपी ने हल्का इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी के चित्रकूट में दर्दनाक हादसा, मिट्टी का टीला धंसने से चार की मौत, कई महिलाएं दबी
Leave a Reply