नई दिल्ली. दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में भारत चौथे नंबर पर है. डिफेंस वेबसाइट मिलिट्री डायरेक्ट की तरफ से जारी की गई एक स्टडी के अनुसार चीन के पास दुनिया की सबसे मजबूत सैन्य शक्ति है. स्टेडी के अनुसार अमेरिका विशाल सैन्य बजट के बावजूद 74 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है. उसके बाद रूस 69 पॉइंट्स के साथ तीसरे, 61 पॉइंट्स के साथ भारत चौथे पर और फिर 58 पॉइंट्स के साथ फ्रांस का नंबर है. ब्रिटेन ने भी टॉप- 10 में जगह बनाई है और 43 पॉइंट्स के साथ 9 वें नंबर पर है.
चीन की सेना सबसे शक्तिशाली
अध्ययन में कहा गया है कि अल्टीमेट मिलिट्री स्ट्रेन्थ इंडेक्स को बजट, सैनिकों की संख्या और परमाणु संसाधनों, औसत वेतन और इक्विपमेंट सहित विभिन्न फैक्टर्स को ध्यान में रखकर कैलकुलेट किया गया है. चीन के पास दुनिया की सबसे मजबूत सेना है और इसने इंडेक्स में 100 में से 82 पॉइंट्स हासिल किए हैं. बजट, एयर और नौसेना की क्षमता आधार पर चीनी सेना को शक्तिशाली बताया गया है.
अमेरिका का सैन्य बजट सबसे ज्यादा
दुनिया का सबसे ज्यादा सैन्य बजट 732 बिलियन अमरीकी डालर प्रति वर्ष अमेरिका है. चीन 261 बिलियन अमरीकी डालर के साथ दूसरे स्थान पर है. इसके बाद 71 बिलियन अमरीकी डालर के साथ भारत का नंबर है.
चीन समुद्र, अमरीका हवा से और रूस जमीन से जीत जाएगा युद्ध
इस काल्पनिक संघर्ष में चीन समुद्र, अमरीका हवा से और रूस जमीन से जीत जाएगा. अमेरिका ने 14,141 हवाई जहाज के साथ रूस के 4,682 और चीन के 3,587 जहाजों पर एक हवाई युद्ध में जीत हासिल की. रूसी ने 54,866 व्हीकल के साथ अमेरिका के 50,326 और चीन के 41,641 व्हीकल पर जमीनी युद्ध में जीत दर्ज की. वहीं चीन ने काल्पनिक समुद्री युद्ध में 406 जहाजों के साथ रूस के 278 अमेरिका और भारत 202 जहाजों पर जीत दर्ज की.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-नेपाल में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मिली आपात इस्तेमाल की मंजूरी
अंतिम टी-20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 36 रनों से हराकर सीरीज की अपने नाम
Leave a Reply