शुक्रवार 21 मार्च , 2025

सक्रिय हुआ पश्चिमी विछोभ, मौसम विभाग ने अनेक राज्यों के लिये जारी किया बारिश का अलर्ट

सक्रिय हुआ पश्चिमी विछोभ, मौसम विभाग ने अनेक राज्यों के लिये जारी किया बारिश का अलर्ट

प्रेषित समय :12:25:17 PM / Mon, Mar 22nd, 2021

नई दिल्ली. लगातार मौसम विभाग की तरफ से देश के कई अहम राज्यों  में बारिश का अलर्ट जारी किया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र में एक्टिव हो गया है, जिसके चलते मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. आज सुबह लद्दाख, जम्मू- कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में गरज के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग के अनुसार रविवार इस संदर्भ में अलर्ट भी जारी किया था. मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तराखंड और पंजाब सहित कुछ उत्तरी मैदानी इलाकों कल यानी मंगलवार सुबह तक बारिश हो सकती है.

वहीं राजस्थान के मौसम में भी बदलाव हो सकता है. उत्तराखंड में भी मौसम का मिजाज बदलने बदलने वाला है. मौसम विभाग ने आज और कल प्रदेश में ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि बुधवार को भी तीन जिलों में ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट किया गया है.

वहीं भारतीय मौमस विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए कहा कि दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में भी छिटपुट बारिश का अनुमान है जताया है. जबकि उत्तर पश्चिमी भारत के अलग-अलग हिस्सों में कल तक ओलावृष्टि के आसार हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply