मुंबई. मिले जुले ग्लेाबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज कमजोरी देखने को मिल रही है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स 250 अंकों से ज्यादा टूटा है, तो निफ्टी 14700 के नीचे फिसल गया है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 263 अंकों की कमजोरी देखने को मिल रही है और यह 49,595 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी 70 अंक टूटकर 14673 के स्तर पर दिख रहा है.
आज के कारोबार में फार्मा शेयरों से सपोर्ट मिल रहा है तो बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली है. डॉ रेड्डीज टॉप गेनर्स है तो आरआईएल में 1 प्रतिशत कमजोरी नजर आ रही है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो यूएस में बॉन्ड यील्ड बढऩे से बाजारों की चिंता बढ़ी है. शुक्रवार को डाउ जोंस और एसएंडपी 500 इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए थे. वहीं आज एशियाई बाजारों में कमजोरी नजर आ रही है.
आज के कारोबार में लॉर्जकैप शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 30 के 25 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. टॉप गेनर्स में डॉ रेड्डीज, सनफार्मा, बजाज फाइनेंस, एमएंडएम और बजाज फिनसर्व शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, टाइटन कंपनी और एसबीआई शामिल हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार में गिरावट: 250 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी आया 14700 के नीचे
शेयर बाजार की कमजोर शुरूआत, सेंसेक्स में आयी 550 अंकों की गिरावट
बढ़त के बाद लुढ़के शेयर बाजार, 585 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स
Leave a Reply