न्यूजीलैंड में पुलिस अधिकारी बनीं मनदीप कौर सिद्धू, इस मुकाम तक पहुंचने वालीं पहली भारतीय

न्यूजीलैंड में पुलिस अधिकारी बनीं मनदीप कौर सिद्धू, इस मुकाम तक पहुंचने वालीं पहली भारतीय

प्रेषित समय :10:40:12 AM / Mon, Mar 22nd, 2021

वेलिंगटन. न्यूजीलैंड पुलिस में भर्ती होने वाली मनदीप कौर सिद्धू पहली भारतीय महिला बनीं हैं. वो पंजाब के मानसा के पास गांव कमालू की रहने वाली है. 1996 में वे आस्ट्रेलिया चली गईं.आस्ट्रेलिया में मनदीप ने पढ़ाई की. कुछ वर्षों बाद में वो न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गईं. वहां वो पेट्रोल पंप पर काम करती थी. उन्होंने सेल्स में भी काम किया. इसके बाद वो 1999 में न्यूजीलैंड गई थी. यहां उन्होंने टैक्सी चलानी शुरू की. यहां उनकी मुलाकात जॉन पेग्लर से हुई, जो एक रिटायर पुलिसकर्मी थे. पेग्लर को मनदीप अपना 'कीवी पिता' कहती हैं. पेग्लर मनदीप को अपने पुलिस के दिनों की कहानियां भी सुनाते थे.

एक दिन 52 वर्षीय मनदीप ने पेग्लर से अपनी इच्छा जाहिर की. उन्होंने बताया कि वो पुलिस ज्वाइन करना चाहती हैं. पेग्लर ने इसपर जरा भी समय बर्बाद नहीं किया. उन्होंने पुलिस ज्वाइन करने के लिए 20 किलो वजन कम किया. इसके दो वर्षों बाद उन्होंने न्यूजीलैंड पुलिस फोर्स ज्वाइन कर ली. जब उन्होंने फोर्स ज्वाइन की थी तो वो सीनियर कॉन्सटेबल थीं. फिर उन्होंने प्रमोशन के लिए अप्लाए किया पर नहीं हुआ. अब वो सीनियर सार्जंट हैं. वो पहली भारतीय महिला हैं,जो इस पद तक पहुंची हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply