परमबीर सिंह ने 100 करोड़ घूस मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई

परमबीर सिंह ने 100 करोड़ घूस मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई

प्रेषित समय :15:53:28 PM / Mon, Mar 22nd, 2021

मुंबई. मुंबई पुलिस कमिश्नर पद से हटाए गए परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए रिश्वत के आरोपों की सीबीआई जांच की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है. परमबीर सिंह ने सीएम उद्धव ठाकरे को हाल ही में एक पत्र लिखा था. इसमें कहा गया था कि असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वझे को गृह मंत्री अनिल देशमुख का संरक्षण था और उन्होंने वझे से हर महीने 100 करोड़ रुपए जमा करने को कहा था.

चि_ी में यह भी कहा गया कि अपने गलत कामों को छुपाने के लिए मुझे बलि का बकरा बनाया गया है. परमबीर सिंह ने याचिका में अपने आरोपों से जुड़े कई सबूत भी सुप्रीम कोर्ट को सौंपे हैं. बताया जा रहा है कि शीर्ष अदालत ने याचिका मंजूर कर ली है.

परमबीर ने पत्र में लिखा- गृह मंत्री ने टारगेट दिया

पत्र में परमबीर ने लिखा, आपको बताना चाहता हूं कि महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सचिन वझे को कई बार अपने आधिकारिक बंगले ज्ञानेश्वर में बुलाया और फंड कलेक्ट करने के आदेश दिए. उन्होंने यह पैसे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नाम पर जमा करने के लिए कहा. इस दौरान उनके पर्सनल सेक्रेटरी मिस्टर पलांडे भी वहां पर मौजूद रहते थे. गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सचिन वझे को हर महीने 100 करोड़ रुपए जमा करने का टारगेट दिया था.

शरद पवार को भी इस मामले की जानकारी दी

परमबीर सिंह ने आगे लिखा, मैंने इस मामले को लेकर डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार और एनसीपी चीफ शरद पवार को भी ब्रीफ किया है. मेरे साथ जो भी घटित हुआ या गलत हुआ इसकी जानकारी मैंने शरद पवार को भी दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

25 राज्यों में सीबीआई का सरप्राइज़ चेक, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ बरामद, इन शहरों में हुई जांच

सीबीआई का सरकारी विभागों पर एक्शन, रेलवे सहित 100 स्थानों पर छापामारी

सीबीआई ने कैडबरी इंडिया पर दर्ज किया मामला, गलत तरीके से ली थी टैक्स में छूट

सेना भर्ती मामले में सीबीआई की 30 जगहों पर छापेमारी, 17 आर्मी अफसरों के खिलाफ एफआईआर

कोयला घोटाले में उलझी ममता सरकार, सीबीआई-ईडी ने टीएमसी के करीबी के घर-दफ्तर समेत 15 जगहों पर छापे मारे

Leave a Reply