अंधेरी पश्चिम बन रहा है कोरोना का नया हॉटस्पॉट, जुहू बीच बंद करने की तैयारी

अंधेरी पश्चिम बन रहा है कोरोना का नया हॉटस्पॉट, जुहू बीच बंद करने की तैयारी

प्रेषित समय :11:20:02 AM / Wed, Mar 24th, 2021

मुंबई. मुबंई स्थित अंधेरी पश्चिम कोरोना संक्रमण का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. इस वार्ड में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैं. इस बीच प्रशासन जुहू बीच (Juhu Beach) बंद करने की तैयारी कर रहा है. फिलहाल अंधेरी में प्रतिदिन 200 से 300 कोरोना संक्रममण के मामले आ रहे है. ऐसे में अधिकारियों ने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा जांच पर जोर देना शुरू कर दिया है. बताया गया कि सोमवार को क्षेत्र से 300 के करीब मामले सामने आए, जो वार्ड में 0.97% की साप्ताहिक वृद्धि दर थी.

अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार सहायक नगर आयुक्त विश्वास मटे ने कहा कि जुहू बीच पर पहले से ही हमारे मार्शल्स तैनात हैं जो फेस मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना लगा रहे हैं.  सोमवार से हमने समुद्र तट के परिसर में स्थित भेल प्लाजा में एंटीजेन टेस्टिंग भी शुरू कर दिया है. लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति सामान्य रखने के लिए हमने पुलिस से मदद मांगी है.
मुंबई में 3,512 नए मामले आए

बता दें मुंबई में मंगलवार को 3,512 नए मामले आए, जिसके बाद कुल मामले 3,69,426 हो गए. इस दौरान 8 लोगों की मौत हुई और 1,203 लोगों को छुट्टी मिली. मुंबई में अब 11,600 लोग मारे जा चुके हैं और ठीक होने वाले मरीजों की  संख्या 3,29,234 है. फिलहाल यहां 27,672 एक्टिव मामले हैं. संक्रमण के मामलों में अचानक इजाफे के बाद बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने घोषणा की है कि 28 और 29 मार्च को निजी या सार्वजनिक जगहों पर होली मनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर का बड़ा आरोप- अनिल देशमुख ने सचिन वझे से हर महीने 100 करोड़ रु. मांगे थे

मुंबई हाईकोर्ट ने कहा- पिता की दूसरी शादी की वैधता को बेटी दे सकती है कोर्ट में चुनौती

महाराष्ट्र: मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह हटाए गए, हेमंत नागरले को मिली कमान

Leave a Reply