नई दिल्ली. सोने की कीमतों में फिर तेजी का रुख नजर आ रहा है. मंगलवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमत में 124 रुपये की बढ़त दिखी और एमसीएक्स पर अप्रैल सोना वायदा भाव सुबह 43,669 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. इससे पहले के ट्रेड में वायदा कारोबार में सोना 43,545 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. मंगलवार सुबह 10.30 बजे के आसपास एमसीएक्स पर सोना 43870 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.
सोने के उलट चांदी वायदा में गिरावट का रुख है. एमसीएक्स पर मंगलवार को मई सिल्वर वायदा भाव 198 रुपये गिरकर 63,976 रुपये प्रति किलो पर खुला. इससे पिछले ट्रेड में शाम को चांदी वायदा का बंद भाव 64174 रुपये प्रति किलो था. मंगलवार सुबह 10.30 बजे के आसपास एमसीएक्स पर चांदी 63907 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी.
पिछले हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को सोना सस्ता हुआ, लेकिन चांदी महंगी हुई थी. दिल्ली के सराफा बाजार में शुक्रवार को सोना 147 रुपये सस्ता होकर 44,081 रुपये प्रति 10 ग्राम कीमत का हो गया. इससे पिछले सत्र में सोने की कीमत 44,228 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.
वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमतों में 1036 रुपये प्रति किलो की बढ़त दर्ज की गई, जिसके बाद चांदी 64,276 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आ चुकी है. इससे पिछले सत्र में चांदी 63,240 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सोने के दाम में आया उछाल, फीकी पड़ी चांदी की चमक
सोने की कीमतों में आयी गिरावट, चांदी भी लुढ़की
सोने के दाम में आई गिरावट, चांदी भी लुढ़की
सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, 1073 रुपये बढ़े चांदी के दाम
Leave a Reply