नई दिल्ली. राजस्थान के अलवर में हुए भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के काफिले पर हमले के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे किसानों ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे को शुक्रवार की देर रात 1 घंटे से अधिक समय के लिए बंद कर दिया. हालांकि इस दौरान किसानों ने प्रशासन से टिकैत की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए. वहीं टिकैत की अपील और पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद चिल्ला बार्डर को किसानों द्वारा खोला गया. एडीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि कुछ लोग चिल्ला बॉर्डर पर आ गए थे.
उनका कहना था कि उनके नेता राकेश टिकैत पर हमला हुआ है, उसके बाद उन्हें सुरक्षा दी जाए और जिन्होंने हमला किया है उनपर कार्रवाई की जाए. हमने उन्हें समझाया, अब ये लोग अब हट गए हैं1 गुस्साएं किसानों के विरोध-प्रदर्शन के दौरान एनएच-9 और एनएच-24 दोनों स्लिप साइड सर्विस रोड सहित ऊपर और नीचे बंद कर दिया. हालांकि काफी समय बाद नोएडा चिल्ला बॉर्डर खुल गया, गाडिय़ां की सामान्य आवाजाही होने लगी है.
वहीं यूपी गेट पर किसानों के नोएडा-चिल्ला बॉर्डर बंद किए जाने के बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया. ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली जाने के लिए डीएनडी टोल बॉर्डर, कालिंदी कुंज की ओर ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया.
इसके अलावा किसानों ने दिल्ली से गाजियाबाद आने वाली लेन को शुक्रवार देर रात करीब पौने दो घंटे बंद रखा. हालांकि अब नोएडा-चिल्ला बॉर्डर को खोल दिया गया है. इसकी जानकारी नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट करके दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अभी आठ महीने और लंबा चलेगा किसान आंदोलन: राकेश टिकैत
पश्चिम बंगाल में राकेश टिकैत की एंट्री, कहा- किसानों को लूट रही है भाजपा, वोट नहीं दें
जब तक तीनों नए कृषि कानून रद्द नहीं हो जाते, तब तक किसान आंदोलन जारी रहेगा: राकेश टिकैत
आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा, सरकार से अभी बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं: राकेश टिकैत
राकेश टिकैत का ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर संसद कूच का आह्वान
राकेश टिकैत का विवादित बयान: बिना नाम लिये पीएम मोदी पर जमकर साधा निशाना
किसान नेता राकेश टिकैत के बयान के बाद अनेक किसानों ने गेहूँ की खड़ी फसल पर चलाया ट्रैक्टर
Leave a Reply