वीवो (Vivo) ने अपनी X60 सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo X60t लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज़ को कंपनी ने ग्लोबली पिछले महीने पेश किया गया था, जिसमें Vivo X60, Vivo X60 प्रो और Vivo X60 प्रो+ स्मार्टफोन्स शामिल हैं. वीवो X60t की सबसे खास बात मीडियाटेक डायमेंसिटी 1100 प्रोसेसर है. फिलहाल इस फोन को चीन में पेश किया है, और कंपनी ने इस Vivo X60t के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,498 (लगभग 39,000 रुपये) है. ग्राहक इस फोन को शीमर ब्लू और मिड-नाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस के बारे में...
वीवो X60t में 6.56 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,376 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ HDR10+ सपोर्ट और 19.8:9 अस्पेक्ट रेशियो मौजूद है. फोन का डिस्प्ले HDR10/HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ आता है. इसके अलावा फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1100 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है.
कैमरे के तौर पर वीवो एक्स60टी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें f/1.79 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है. इसके साथ कैमरा सेटअप में f/2.2 लेंस व 120 फील्ड ऑफ व्यू के साथ स्टेब्लाइज़ेशन के साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है.
इसके अलावा f/2.46 अपर्चर व 50mm फोकल लेंथ के साथ 13 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो एक्स60टी फोन में f/2.45 लेंस के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.
पावर के लिए वीवो एक्स60टी में 4,300 एमएएच की बैटरी दी है, जिसके साथ आपको 33 वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2 और यूएसबी ओटीजी जैसे फीचर्स भी मौजूद है. फोन में ऐक्सेलरोमीटर, ऐंबिएंट लाइट, कंपास, प्रॉक्सिमिटी, जाइरोस्कोप और कोल्ड टेंपरेचर सेंसर भी दिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शाओमी ने लांच किये 12जीबी रैम से लैस तीन नये स्मार्टफोन
वीवो ने भारत में लांच किये तीन नये स्मार्टफोन
लेनोवो 8 अप्रैल को लॉन्च करेगी नया गेमिंग स्मार्टफोन
64 मेगापिक्सल कैमरा के साथ मोटोरोला ने लॉन्च किए दो स्मार्टफोन
रियलमी ने लॉन्च किए Realme 8 Series स्मार्टफोन जानिए फीचर्स
Amazon Sale: सस्ते में खरीदें Samsung, iphone और शाओमी समेत दूसरे स्मार्टफोन्स
Leave a Reply