एमपी का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व: शिकार के लिए बाघिन- मादा तेंदुआ में संघर्ष, तेंदुआ की मौत

एमपी का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व: शिकार के लिए बाघिन- मादा तेंदुआ में संघर्ष, तेंदुआ की मौत

प्रेषित समय :19:57:41 PM / Sun, Apr 4th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर/बांधवगढ़. मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक बार फिर मादा तेंदुआ की मौत हो गई है, टाइगर रिजर्व के पतौर रेंज में मादा तेंदुआ से शिकार छीनने के लिए बाघिन ने हमला कर दिया, दोनों के बीच काफी देर तक संघर्ष चला, जिसमें बाघिन ने मादा तेंदुआ को मारकर शिकार छीन लिया, मृत हुई मादा तेंदुआ की उम्र ढाई से तीन वर्ष के बीच बताई जा रही है.

वन अधिकारियों ने बताया कि बांधवगढ़ के पतौर रेंज बमेरा-कसेरु मार्ग के पास मादा तेंदुआ ने एक बछड़े का शिकार किया, तेंदुआ अपना शिकार खा पाती, इससे पहले बाघिन पहुंच गई, जिसने तेंदुआ से बछड़े को छीनने की कोशिश की. शिकार को लेकर मादा तेंदुआ व बाघिन के बीच खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें मादा तेंदुआ की मौत हो गई. आज बमेरा कसेरू सड़क के किनारे मादा तेंदुआ का शव मिला, खबर मिलते ही वन अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए और जांच करते हुए आगे बढ़े तो घटनास्थल से सौ मीटर की दूरी पर एक बछड़े का शव मिला, जिसके शरीर के बहुत से हिस्से का मांस गायब रहा, वहीं पर बाघिन के पदचिन्ह भी मिले, एक पेड़ की दस फीट की ऊंचाई तक तेंदुआ के नाखूनों के खरोंच के निशान पाए गए, जिसे देखकर अधिकारियों का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि मादा तेंदुआ ने शिकार को बचाने के लिए पेड़ का सहारा लिया होगा, लेकिन बाघिन ने इतनी ऊंचाई से भी तेंदुआ को खींच लिया होगा, मादा तेंदुआ के गले, पीठ, पेट पर बाघिन द्वारा किए गए हमले के गहरे घाव भी दिखाई दे रहे है. बाघिन के शव का परीक्षण कर सेम्पल लेने के बाद मादा तेंदुआ का अंतिम संस्कार कर दिया गया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर एमपीईबी के स्टोर में लगी भीषण आग

एमपी के जबलपुर में अब भाजपा सांसद राकेश सिंह कोरोना पाजिटिव..!

जबलपुर में कोरोना वारियर्स महिला के साथ बलात्कार..!

Leave a Reply