नई दिल्ली. Samsung आज भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. कंपनी Galaxy F सीरीज के तहत ये स्मार्टफोन लेकर आ रही है. इसके लिए Flipkart पर माइक्रो साइट भी बनाई गई है. फोन आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च से पहले फोन के प्रोसेसर और बैटरी के अलावा दूसरे फीचर्स के बारे में पता चला है. आइए जानते हैं क्या है फोन में खास.
फ्लिपकार्ट से मिली जानकारी के मुताबिक Samsung Galaxy F12 में 6.5 इंच का एचडी प्लस इनफिनिटी वी डिस्प्ले दी जा सकती है जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. ये फोन Exynos 850 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है.
Samsung Galaxy F12 का कैमरा इसकी खासियत है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा. इसमें samsung isocell टेक्नोलॉजी और GM2 सेंसर का यूज किया गया है. जिससे बेहतरीन कैमरा रिजल्ट आएंगे. फोन के बैक पैनल में एलईडी फ्लैश भी दिया गया है.
पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई- ब्लूटूथ, जीपीएस, टाइप सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. वहीं ये फोन दो कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें ब्लू और ब्लैक कलर शामिल हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-स्पॉटिफाई मोबाइल ऐप को मिली हिंदी, भोजपुरी समेत 12 भारतीय भाषाओं की सपोर्ट
Flipkart पर शुरू हुआ Smartphone Carnival, सस्ते में मिल रहे हैं मोबाइल
Leave a Reply