नई दिल्ली. भारतीय बाजार में अपनी पहचान बनाने वाली साउथ कोरियन कंपनी Kia ने अपनी कार Kia Seltos और Kia Sonet के एक-एक वेरिएंट को बंद करने का फैसला किया है. किआ सेल्टोस के HTX Plus AT 1.5 डीजल वेरिएंट और किआ सोनेट के HTK Plus ऑटोमैटिक वेरिएंट का प्रोडक्शन बंद कर रही है.
एक रिपोर्ट की मानें कंपनी इस महीने से किआ सेल्टोस HTX Plus 1.5-लीटर AT वेरिएंट और किआ सोनेट के HTK Plus 1.0-लीटर पेट्रोल डीसीटी, HTK Plus 1.5-लीटर डीजल AT के लिए बुकिंग नहीं लेगी. इन वेरिएंट की बुकिंग 15 अप्रैल तक पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी.
किआ मोटर्स ने इन दोनों वेरिएंट्स को बंद करने का फैसला फीडबैक और ट्रेंड को देखते हुए लिया है. लेकिन कंपनी ने ये भी साफ कर दिया है कि जिसने 31 मार्च तक बुकिंग करवाई है उसे कार की डिलीवरी दी जाएगी. वहीं जल्द ही कंपनी इन दोनों वेरिएंट्स की मैन्युफैक्चरिंग भी जल्द ही बंद कर देगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply