दुबई. आईसीसी ने मंगलवार को महिलाओं की वनडे और टी-20 रैंकिंग जारी कर दी. बल्लेबाजों और गेंदबाजों की टॉप-10 रैंकिंग में भारतीय खिलाडिय़ों की मौजूदगी बरकरार है. बात करें बल्लेबाजों की एकदिवसीय रैंकिंग की तो इसमें इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट और दक्षिण अफ्रिका की लिजेल ली शीर्ष दो स्थान पर काबिज हैं. इसमें भारत की तरफ से दो खिलाड़ी ही टॉप-10 में शुमार हैं. स्मृति मंधाना जहां सातवें स्थान पर हैं वहीं मिताली राज आठवें नंबर पर काबिज हैं.
गेंदबाजों की एकदिवसीय रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेस जोनासेन और मेगान शट टॉप-2 पर हैं. वहीं टॉप-10 में भारत की तीन गेंदबाज शामिल हैं. इसमें अनुभवी झूलन गोस्वामी पांचवें, पूनम यादव आठवें और शिखा पांडे दसवें स्थान पर मौजूद हैं. बल्लेबाजों की टी-20 रैंकिंग में टॉप-10 में तीन खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें शेफाली वर्मा शीर्ष पर बरकरार हैं, जबकि स्मृति मंधाना दो स्थान के फायदे के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं. इनके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स नौवें स्थान पर मौजूद हैं.
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इंडियन प्लेयर्स का जलवा, तीसरे नंबर पर अश्विन, यहां जानें पूरी डिटेल्स
विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग में चौथे स्थान पर बरकरार, पुजारा छठे स्थान पर पहुंचे
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इंडियन प्लेयर्स का जलवा, तीसरे नंबर पर अश्विन, यहां जानें पूरी डिटेल्स
ऋषभ पंत बने पहले आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ, जो रूट और पॉल स्टर्लिंग को पीछे छोड़ा
Leave a Reply