होने वाली बहू निकली परिवार की खोई हुई बेटी, फिर भी माँ ने दे दी शादी की मंजूरी

होने वाली बहू निकली परिवार की खोई हुई बेटी, फिर भी माँ ने दे दी शादी की मंजूरी

प्रेषित समय :09:51:34 AM / Wed, Apr 7th, 2021

बीजिंग. चीन में आया एक अजीबोगरीब मामला आपको खुश, हैरान या परेशान भी कर सकता है. यहां एक परिवार ने सालों पहले अपनी बेटी को खो दिया था. अब पता चला कि उनका बेटा जिस लड़की से शादी करने जा रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि परिवार की खोई हुई बेटी ही है. मामले का खुलासा होने के बाद सभी लोग हैरान हैं. हालांकि मां ने दोनों की शादी को मंजूरी दे दी है. आइए समझते हैं कि पूरा मामला क्या है.

यह मामला 31 माचज़् का है. चीन के जियांगसु प्रांत के सुझू में एक शादी का कार्यक्रम जारी था. यहां दूल्हे की मां ने दुल्हन के हाथ में एक निशान देखा. यह निशान ठीक उनकी बेटी की तरह ही था. जब उन्होंने मामले की पड़ताल की तो पता चला कि दुल्हन उन्हीं की खोई हुई बेटी है. इस बात की जानकारी लगते ही मां और बेटी दोनों रोने लगी. लड़की का कहना है कि अपने बायोलॉजिकल माता-पिता से मिलना शादी के दिन से भी ज्यादा खुशी देने वाला है.

दुल्हन के हाथ पर निशान देखकर महिला लड़की के परिवार से मिली. यहां उन्होंने बेटी को गोद लेने के संबंध में पूछताछ की. महिला की तरफ से आए इन सवालों से लड़की का परिवार भी हैरान रह गया, क्योंकि इतने सालों से गोद लिए जाने की बाद गुप्त थी. रिपोटर््स के मुताबिक परिवार ने महिला को बताया कि उन्हें लड़की सड़क किनारे मिली थी, जिसे उन्होंने करीब 20 साल पहले गोद ले लिया था.

अब सवाल उठा कि शादी का क्या किया जाए. यहां लड़की यह सोचकर परेशान हो गई कि वो अपने बड़े भाई से शादी करने जा रही है. हालांकि, बाद में मां ने भी खुलासा किया कि लड़का गोद लिया हुआ है. ऐसे में दोनों बायोलॉजिकल तौर पर भाई-बहन नहीं हैं. इस तरह दोनों की शादी को मां की मंजूरी मिल गई. चीनी मीडिया की रिपोटर््स के मुताबिक महिला ने बताया कि अपनी खोई हुई बेटी को दोबारा पाने की सारी उम्मीदें खत्म होने के बाद उन्होंने एक लड़के को गोद ले लिया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पाकिस्तान ने जारी की 50 हजार टन चीनी आयात के लिये वैश्विक निविदा, ब्लैक लिस्ट में है भारत

चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत में है टूटे रिश्तों का संग्रहालय

चीन के समुद्र में मछली पकडऩे वाली नौका डूबी, 12 लोगों की मौत, चार लापता

पाकिस्तान में फिर फूटा महंगाई बम, रमजान में चीनी के दाम 100 रुपए किलो के पार

हार्वर्ड केनेडी स्कूल के प्रोफेसर से बोले राहुल गांधी, बातचीत की आड़ में भारतीय इलाके पर कब्जा जमा रहा है चीन

पाकिस्तान के चीनी-कपास आयात पर यू-टर्न, भारत बोला-उनका फैसला, वो जानें, हमें क्या

पीएम इमरान खान ने मारी पलटी: भारत से कपास व चीनी के आयात को मंजूरी देने से किया इनकार

Leave a Reply