एमपी के रायसेन में मछली पकडऩे गए तीन बच्चों की पानी में डूबने से मौत

एमपी के रायसेन में मछली पकडऩे गए तीन बच्चों की पानी में डूबने से मौत

प्रेषित समय :15:54:12 PM / Sun, Apr 11th, 2021

रायसेन. मध्य प्रदेश के रायसेन जिला मुख्यालय से करीब 110 किलोमीटर दूर उदयपुरा तहसील के ग्राम विजनहाई के पास कथित तौर पर मछली पकडऩे के दौरान तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई.

उदयपुरा के थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा ने रविवार को बताया कि मृतकों की पहचान धर्मेंद्र अहिरवार (14), मनीष अहिरवार (1) एवं ग्यारसी अहिरवार (8) के रूप में की गई है. ये तीनों विजनहाई गांव के रहने वाले थे.

उन्होंने कहा कि ये तीनों बच्चे अपने गांव के बाहर पानी से भरे बड़े गड्ढे में मछली पकडऩे के लिए गए थे. जब ये बच्चे शनिवार शाम 7.30 बजे तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने इनकी खोजबीन शुरू की. शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों के साथ जब परिवार वाले बच्चों को ढूंढते हुए उक्त स्थान पर पहुंचे तो वहां तीनों बच्चे पानी में डूबे हुए दिखे.

उन्होंने कहा कि परिजनों ने गांव वालों की मदद से तीनों को बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. शर्मा ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply