यूपी के इटावा में सड़क किनारे बैठे 11 लोगों को ट्रक ने कुचला, 3 की मौत

यूपी के इटावा में सड़क किनारे बैठे 11 लोगों को ट्रक ने कुचला, 3 की मौत

प्रेषित समय :08:03:51 AM / Mon, Apr 12th, 2021

इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बेकाबू ट्रक ने सड़क के किनारे बैठे 11 लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में 3 लोगों मौत हो गई, जबकि 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. बकेवर थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे के बाद सभी को उपचार के लिए मुख्यालय भेजा गया, जहां उपचार के दौरान तीन की मौत हो गई है जब कि अन्य को इटावा और सैफई में भर्ती कराया गया है. यह सड़क हादसा सोमवार तड़के तकरीबन 4 बजे हुआ.

इस हादसे मे बुद्वि सिंह (50), दीपक (25) और एक अज्ञात की मौत हो गई है, जबकि रूपा (40), रिंकी (19), सीमा (22), प्रीति (19), आठ माह की रिया, सदीप (30) और प्रमोद (25) गंभीर रूप से घायल हो गये. एक घायल की पहचान नहीं हो सकी है. हादसे के शिकार सभी लोग दिल्ली से झांसी पंचायत चुनाव में वोट डालने के लिए अपने-अपने गांव जा रहे थे. सभी झांसी के अलग-अलग गांव में वोट डालने के लिए दिल्ली से रात को किराये की गाड़ी करके चले थे, लेकिन सोमवार तड़के यह हादसा हो गया. सभी घायलों को मुख्यालय के डाक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है. इनमें से कई घायलों को बेहतर उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया है.

इस हादसे को अंजाम देने वाला बेकाबू ट्रक का कोई सुराग नहीं लग पाया है. सड़क दुर्घटना में घायल लोगों ने बताया कि उनकी कार का टायर पंचर हो गया था, जिसके बाद वे सभी टायर बदलने के लिए कार से बाहर निकलकर बैठे हुए थे, तभी एक बेकाबू ट्रक सभी को कुचल कर चला गया. हादसे के शिकार लोग दिल्ली से झांसी अपने घर पंचायत चुनाव में वोट डालने जा रहे थे. डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ पीयूष त्रिपाठी ने बताया कि बकेवर थाना क्षेत्र के अंतगज़्त आजाद होटल के पास हुई इस घटना के बाद यहां जिन घायलों को लाया गया, उनमें से तीन की मौत हो गई है और अन्य का उपचार किया जा रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply