तेहरान. ईरान में नतांज परमाणु केंद्र में रविवार को हुए ब्लैक आउट की पूरी दुनिया में चर्चा है. ये हादसा था या साजिश का नतीजा और इसके पीछे किसका हाथ है इसको लेकर अलग-अलग रिपोर्ट आ रही हैं. मीडिया रिपोटर््स के मुताबिक इस हमले में इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद का हाथ हो सकता है.
ईरान ने इस ब्लैक आउट के पीछे साइबर अटैक को वजह बताते हुए इसे आतंकी हमला करार दिया है. साथ ही कहा है कि ये हमले किसी षड्यंत्र के तहत किए गए. ईरान के सरकारी अधिकारियों ने ये नहीं बताया कि परमाणु केंद्र को नुक़सान पहुंचाने के लिए कौन जिम्मेदार है, लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से परमाणु आतंकवाद से मुकाबला करने की अपील की है.
इस हादसे में किसी की मौत या रेडियोएक्टिव तत्वों के फैलने की खबर नहीं है, लेकिन बिजली सप्लाई में बाधा आई है. रविवार सुबह ईरान के कई इलाकों से ब्लैक आउट की खबरें आई थीं. बता दें कि इस हमले से ठीक एक दिन पहले ईरान ने यूरेनियम के एक नए सेंट्रीफ्यूज को चालू किया था. इस मशीन से द्रव और ठोस पदार्थ को अलग किया जाता है. राष्ट्रपति हसन रूहानी ने इसका उद्घाटन किया था. इस कार्यक्रम का ईरान में प्रसारण भी किया गया था.
ईरानी परमाणु केंद्र को ऐसे वक्त में निशाना बनाया गया है, जब अमेरिका के मौजूदा बाइडन प्रशासन की ओर से 2015 के परमाणु समझौते को बहाल करने की कोशिशें शुरू हो चुकी हैं. ईरानी अधिकारियों ने इस घटना की जांच की, जबकि कई इजरायली मीडिया घरानों ने अटकलें लगायी कि नातान्ज परमाणु संयंत्र में हुई यह घटना किसी साइबर हमले के चलते हो सकती है. अगर इजराइल इसके लिए जिम्मेदार है तो इससे दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव और बढ़ सकता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply