एमपी: सीएम शिवराज ने मंत्रियों को सौंपी जिलों की जिम्मेदारी, 2000 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर खरीदने के आर्डर दिए

एमपी: सीएम शिवराज ने मंत्रियों को सौंपी जिलों की जिम्मेदारी, 2000 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर खरीदने के आर्डर दिए

प्रेषित समय :14:55:54 PM / Mon, Apr 12th, 2021

भोपाल. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस से ज्यादा संक्रमित मध्य प्रदेश के जिलों की जिम्मेदारी मंत्रियों को सौंपी है. जिलों में कोरोना नियत्रण का प्रभार मंत्रियों को दिया गया. कोरोना नियंत्रण संबंधी व्यवस्था, संसाधन, समन्वय, बैठक आदि की जिम्मेदारी मंत्रियों की होगी. सीएम ने जिलों में कोविड केयर सेंटर बनाने की रूपरेखा, आक्सीजन, बेड बढ़ाने, दवा आपूर्ति इत्यादि की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई. उन्होंने मंत्रियों को तत्काल काम में जुटने के लिए कहा है. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अस्वस्थ हैं और नरोत्तम मिश्रा बाहर हैं, इसलिए इन्हें जिम्मेदारी आने के बाद दी जाएगी.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस से चर्चा के दौरान कहा कि मध्य प्रदेश में रेमडेसिविर की आपूर्ति लगातार जारी है, मुझे विश्वास है कि दो-तीन दिन में इसका संकट पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा. ये इंजेक्शन मेडिकल कालेज और जिला अस्पतालों में लगातार भेजे जा रहे हैं. हमने निजी अस्पतालों को ऑफर दिया है कि उन्हें हम जगह उपलब्ध कराएंगे और वे अपना सिस्टम लगाएं और अपना अस्पताल प्रारम्भ करें. कुछ लोगों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है, उनसे चर्चा जारी है. हम हर हालत में बिस्तरों की संख्या बढ़ाना चाहते हैं. आक्सीजन की आपूर्ति के लिए 2000 आक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर खरीदने के आर्डर दिए गए हैं. पेशेंट बढ़ेंगे तो सिलेंडर के साथ ही कॉन्सेंट्रेटर भी काम आएंगे. आवश्यक उपकरण और दवाओं की कमी न आए, यह सुनिश्चित किया जा रहा है.

मंत्रियों को दिए इन जिलों के प्रभार

- गोपाल भार्गव - सागर, नरसिंहपुर
- तुलसी सिलावट - इंदौर
- कुंवर विजय शाह - खंडवा, बुरहानपुर
- जगदीश देवड़ा - मंदसौर, रतलाम
- बिसाहूलाल सिंह - अनूपपुर, शहडोल, सीधी
- यशोधरा राजे - सिंधिया, शिवपुरी, दतिया
- मीना सिंह - उमरिया, मंडला, डिंडोरी
- कमल पटेल - हरदा, बैतूल, होशंगाबाद
- बृजेंद्र प्रताप सिंह - पन्ना, कटनी, छतरपुर
- महेंद्र सिंह सिसोदिया - गुना, राजगढ़
- ओमप्रकाश सकलेचा - नीमच
- डॉ मोहन यादव - उज्जैन
- हरदीप सिंह डंग - खरगोन, झाबुआ
- राजवर्धन सिंह - धार, अलीराजपुर
- भारत सिंह कुशवाह - मुरैना, श्योपुर
- इंदर सिंह परमार - शाजापुर, आगर-मालवा
- रामखेलावन पटेल - रीवा, सतना, सिंगरौली
- रामकिशोर कांवरे - बालाघाट, सिवनी
- बृजेंद्र सिंह यादव - अशोकनगर
- सुरेश धाकड़ - निवाड़ी, टीकमगढ़

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी: शिवराज कैबिनेट का फैसला, 6876 अवैध कॉलोनियां होंगी वैध, कार्रवाई सिर्फ कॉलोनाइजर पर होगी

एमपी में होली अपने ही घर में मनानी होगी, सीएम शिवराज बोले मेरी होली मेरे घर..!

एमपी के सीएम शिवराज की अजीबोगरीब घोषणा, 23 को पूरे प्रदेश में बजवाएंगे सायरन, यह है कारण

जबलपुर में सीएम शिवराज ने कहा कि चाय वाला पप्पू भी बन सकता है मुख्यमंत्री

हम चाहते तो बहुत पहले ही सरकार बना लेते, लेकिन मेरे मन में सीएम बनने का ख्याल नहीं आया: शिवराज सिंह

एमपी: सीएम शिवराज की घोषणा प्रदेश मेें नहीं लगेगा लॉकडाउन, मजदूर दूूसरे राज्यों में नहीं जाएं, वहीं देेंगे रोजगार

Leave a Reply