हिमालय के ऊपर उत्पन्न हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, देश के कई हिस्सों में आंधी-बारिश की संभावना

हिमालय के ऊपर उत्पन्न हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, देश के कई हिस्सों में आंधी-बारिश की संभावना

प्रेषित समय :09:18:25 AM / Mon, Apr 12th, 2021

नई दिल्ली. एक तरफ जहां देश में गर्मी से लोग बेहाल हैं, वहीं कई राज्यों के लिए मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 से 5 दिन मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश होने की संभावना है.

इस दौरान हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटा रहेगी. मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ उत्पन्न हो रहा है. यह पश्चिमी विक्षोभ 14 से 17 अप्रैल के बीच रहेगा.

इसके साथ ही दक्षिण में स्थित तमिलनाडु, केरल, माहे और कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में 14 और 15 अप्रैल को धूल भरी आंधी और बारिश की संभावना जताई जा रही है.

वहीं दिल्लीवासियों को 16 अप्रैल के बाद गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह में 16 अप्रैल को दिल्ली के कुछ इलाके में हल्की बारिश भी हो सकती है. 12 से 16 अप्रैल तक पश्चिमी विक्षोभ के कारण आकाश में बादल छाए रह सकते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply