बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू ट्रेन रहेगी अनारक्षित, इसमें है आधुनिक सुविधाएं, देखिए विस्तृत समय सारिणी

बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू ट्रेन रहेगी अनारक्षित, इसमें है आधुनिक सुविधाएं, देखिए विस्तृत समय सारिणी

प्रेषित समय :16:50:54 PM / Mon, Apr 12th, 2021

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल द्वारा 13 अप्रैल मंगलवार से बीना-कटनी मुड़वारा-कटनी के बीच शुरू की जा रही मेमू ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित रहेगी और इस यह इस रेलखंड में 30 से ज्यादा स्टेशनों  पर रुकेगी, जिससे कम दूरी  की यात्रा करने वाले यात्रियों को इसका भरपूर लाभ मिल सकेगा. इस ट्रेन मेें हर कोच में सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस लगा हुआ है.

जनसम्पर्क अधिकारी पमरे जबलपुर राहुल जयपुरियार ने बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा गाड़ी संख्या 06621/06622 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन एक्सप्रेस (अनारक्षित) दिनाँक 13 अप्रैल से अगले आदेश तक चलाने का निर्णय लिया गया है.

इस मेमू ट्रेन की यह है खासियत

इस मेमू रेक की मुख्य विशेषताएं है जैसे आईजीबीटी आधारित पॉल्युशन प्रणाली, ऑडियो और डिजिटल डिस्प्ले के साथ जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, सीसीटीवी सभी कोच में और साथ ही ड्राइवर कैब में और ड्राइवर कैब से बाहर प्लेटफार्म देखने के लिए प्रदान किया गया है, अलार्म बटन स्विच अलार्म चेन के साथ दिया गया है, रेक के सामने की तरफ डिजिटल डेस्टिनेशन बोर्ड दिया गया है, वातानुकूलित ड्राइवर कैब, सभी ट्रेलर कोच में बायो टॉयलेट दिए गए हैं. इस कोच में बैठने की क्षमता ड्राइविंग मोटर कोच में 55 सीट और ट्रेलर मोटर कोच में 84 सीट है. यह गाड़ी पूरी तरह अनारक्षित रहेगी. इस गाड़ी में कुल 08 कोच होंगे.

इस मेमू स्पेशल ट्रेन का ठहराव एवं समय निम्नानुसार रहेगा

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर रेल मंडल 13 अप्रैल से बीना-कटनी मुड़वारा-कटनी के बीच शुरू कर नई मेमू ट्रेन, यह हैं टाइमिंग

एक मई से शुरू हो रही एर्नाकुलम- पटना व्हाया जबलपुर स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, कोरोना काल में जल्द शुरू होने जा रही ये स्पेशल ट्रेनें, यह है पूरी लिस्ट

दिल्ली से रोहतक पहुंची पैसेंजर ट्रेन में लगी भीषण आग..!

तीरथ सरकार की अपील: 11 से 14 अप्रैल के बीच उत्तराखंड के लिये नहीं चलायी जाये ट्रेन

कोरोना से दहशत, श्रमिकों का पलायन शुरू, मुंबई व पुणे से चलेंगी विशेष ट्रेनें

Leave a Reply